The Digital Teacher : पूर्व माध्य.शाला नवापारा में सत्र 2017-18 के एसएमसी का हुआ गठन, सरपंच सोनाराम साहू बने अध्यक्ष

पूर्व माध्य.शाला नवापारा में सत्र 2017-18 के एसएमसी का हुआ गठन, सरपंच सोनाराम साहू बने अध्यक्ष

नवागढ़ ब्लाक के अमोदा संकुल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा जो कि जिले का पहला डिजिटल क्लास रूम के रूप में स्थापित हुआ है शिक्षा सत्र 2017-18 के सफल संचालन के लिए आज 8 जुलाई 2017 को बैठक आयोजित कर शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से ग्राम सरपंच सोनाराम साहू शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनाये गये है। वर्ष 2017-18 के लिए बनी शाला प्रबंधन समिति में उपाध्यक्ष श्रीमती गेंदबाई यादव, सचिव कन्हैयालाल मरावी प्रभारी प्रधान पाठक, कोषाध्यक्ष हीरालाल कर्ष उच्च वर्ग शिक्षक, पंच लता बाई साहू, शिक्षाविद सोनाराम केंवट सहित पालक सदस्यों में श्रीमती सावित्री बाई चैहान, श्रीमती रूपाबाई चैहान, श्रीमती मालती बाई चैहान, श्रीमती रामबाई साहू, कृष्णोराम केंवट, श्रीमती सुमित्रा बाई यादव, श्रीमती मालती बाई साहू, कन्हैया साहू, शांतिलाल साहू तथा रंगलाल केंवट चुने गये है। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोनाराम साहू ने बताया कि विद्यालय ने डिजिटल क्लासरूम व पर्यावरण के क्षेत्र में आक्सीजन जोन के रूप में जिले में अपनी अलग पहचान बनायी है। इसे आने वाले समय में और भी बेहतर ढंग से विकसित किया जायेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील किया कि विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाना है। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सूर्यवंशी ने किया, उन्होंने बताया कि बीईओ श्री कौशिक व बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के निर्देशन में विद्यालय में नये सत्र के लिए एसएमसी का गठन किया गया है। बैठक में विद्यालय स्टाफ से कन्हैयालाल मरावी प्रभारी प्रधान पाठक, उवशि हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी, सफाईकर्मी साधराम यादव सहित विद्यार्थीगण व बड़ी संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...