The Digital Teacher : शासकीय पूर्व माध्य. शाला नवापारा में संपन्न हुआ तीसरे साल का सामाजिक अंकेक्षण

शासकीय पूर्व माध्य. शाला नवापारा में संपन्न हुआ तीसरे साल का सामाजिक अंकेक्षण


डा. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तीसरे वर्ष अभियान के पहले चरण में 5 जुलाई से 15 जुलाई 2017 के बीच जांजगीर-चांपा जिले के सभी शासकीय स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य आरंभ हो गया है। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान नागरिकों को डा. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान की जानकारी देकर इसके माध्यम से शाला संचालन की जानकारी ली जा रही है जिससे शाला को और बेहतर बनाया जा सके। सामाजिक अंकेक्षण का सूत्र वाक्य है आओ समझे बच्चों का मन, मिलजुल कर करें - सामाजिक अंकेक्षण। इसी कड़ी में नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में आज 12 जुलाई बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ, इस दौरान अंकेक्षण अधिकारी बोधराम साहू ने उपस्थित समुदाय को शाला को बेहतर एवं आदर्श शाला के रूप में पहचान बनाने में सहयोग देने की शपथ दिलाया गया। सामाजिक अंकेक्षण के लिए तैयार 20 बिन्दुओं की प्रश्नावली को उपस्थित जन समुदाय से अभिमत लेने के बाद भरा गया। इसके तहत बच्चों की उपस्थित, शिक्षकों की उपस्थिति, शाला प्रबंधन समिति की भूमिका, माताओं की सक्रियता, शाला विकास योजना, शिक्षकों द्वारा अध्यापन, शाला में सीखने का वातावरण, प्रधानाध्यापक की नेतृत्व क्षमता, शिक्षण योजना निर्माण, पठन कौशल में लर्निंग आउटकट, लेखन कौशल में लर्निंग आउटकम, गणितीय कौशल में लर्निंग आउटकम, विज्ञान में लर्निंग आउटकम, शाला के संसाधनों का बेहतर उपयोग, प्रत्येक बच्चे की प्रगति का रिकार्ड, स्वच्छता, अच्छी आदतों का विकास, शाला में विभिन्ना गतिविधियों का आयोजन, शाला का अकादमिक निरीक्षण, शाला का बाल मित्रवत होना एवं शाला के बारे में समुदाय का अभिमत पर जानकारी ली गयी। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, ग्राम सचिव कुमारी मधु हंसराज, उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्रीमती गेंदबाई साहू, साक्षर भारत प्रेरक कुमारी राधिका साहू, केदाल साहू, श्रीमती रूपा चैहान, डा. शांतिलाल साहू, श्रीमती सावित्री चैहान, श्रीमती मालती चैहान, श्रीमती रामबाई, श्रीमती लता साहू, सोनाराम केंवट, प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, राजेश कुमार सूर्यवंशी, साधराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों समेत शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...