The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल में बाल दिवस पर बाल श्रम पर परिचर्चा का आयोजन

डिजिटल स्कूल में बाल दिवस पर बाल श्रम पर परिचर्चा का आयोजन

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 128 वीं जयंती 14 नवंबर 2017 मंगलवार को नवागढ़ के शास. पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में बाल श्रम पर परिचर्चा का आयोजन कर चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए उनके जीवनी पर आधारित डाक्यूमेंटरी फिल्म का डिजिटल क्लासरूम में प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बालश्रम को लेकर विडियों का प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व चाचा नेहरू के छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी सभा में बालश्रम के मुद्दे पर बच्चों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में पहले शिक्षकों ने अपने विचार रखे जिसके बाद कक्षा 8 के छात्राओं ने बालश्रम के संबंध में चर्चा की। शिक्षकों ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि महापुरुषों के जीवन से बच्चों को सदा प्रेरणा लेना चाहिए, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। बच्चों को चाहिए की वह सद्मार्गों पर चल कर अपना और परिवार का नाम रोशन करें। अच्छे संस्कारों और चरित्र से ही व्यक्ति महान बनता है। आयोजन में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्रीमती गेंदबाई साहू, प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, राजेश कुमार सूर्यवंशी, साधराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों समेत शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...