The Digital Teacher : विधायक मोतीलाल देवांगन ने डिजिटल स्कूल का किया अवलोकन...

विधायक मोतीलाल देवांगन ने डिजिटल स्कूल का किया अवलोकन...

जांजगीर-चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन ने आज 6 दिसंबर 2017 की दोपहर नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा पहुंचे जहां स्थापित जिले के प्रथम डिजिटल क्लास रूम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों व शिक्षकों द्वारा बनाये गये सहायक सामग्री तथा वृहद स्तर पर किये गये सफलतापूर्वक पौधारोपण का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किये जा रहे इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए। श्री देवांगन ने कहा कि सरकारी स्कूल में डिजिटल क्लासरूम की स्थापना शिक्षकों की सक्रियता को दर्शाता है। डिजिटल क्लास के संचालक शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने उन्हें क्लासरूम की गतिविधियों से परिचय कराया। इससे पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा उनका गुलदस्ता व फूलमाला के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् निर्मल दास वैष्णव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सरपंच सोनाराम साहू, प्रभारी प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, उवशि हीरालाल कर्ष, संतोष श्रीवास सहित विद्यार्थीगण व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण व पालकगण उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...