The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल में बच्चों, शिक्षकों व समुदाय ने देखी पी.एम. श्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण ...

डिजिटल स्कूल में बच्चों, शिक्षकों व समुदाय ने देखी पी.एम. श्री नरेन्द्र मोदी का लाइव प्रसारण ...

बोर्ड परीक्षाएं करीब हैं और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 फरवरी 2018 को देशभर के स्कूली विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से बचने के टिप्स दिए। तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली से लगभग 2500 छात्रों से प्रधानमंत्री ने आमने-सामने बात किये जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी से किया गया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देशभर के छात्र सीधे प्रधानमंत्री से संवाद भी किये जिसे नवागढ़ ब्लाक के डिजिटल स्कूल पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा में स्कूली बच्चों सहित स्टाफ व समुदाय ने देखा। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की बात दोहराते हुए कहा कि अगर आत्मविश्वास नहीं है तो सफल नहीं होंगे। आप 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करों लेकिन आत्मविश्वास नहीं है तो भगवान भी कुछ नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ छात्रों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए गुरु मंत्री दिए बल्कि शिक्षकों और पालकों को भी नसीहत देते हुए बच्चों के प्रति उदार होने के लिए कहा। उन्होंने परीक्षा में तनाव से दूर रहने के अलावा ध्यान लगाने और फ्रैश रहने के लिए भी कई तरीके बताए। पीएम श्री मोदी ने विंटर ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एक खिलाड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि वो 11 महीने पहले घायल हो गया था लेकिन इतने कम समय में उसने मेडल जीता। उसने मेडल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि थैंक्यू जिंदगी। मतलब यह है कि आत्मविश्वास हमारे प्रयासों से आता है। पीएम ने माता-पिता से कहा कि बच्चों को सोशल स्टेटस मत बनाइए। बच्चों पर अनावश्यक दबाव ना डालें। पीएन ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण देकर कहा कि वो पायलट नहीं बन सके तो वैज्ञानिक बने। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि छात्र के अलावा उसके माहौल, परिवार से जुड़ें इससे आपको पढ़ाने में आसानी होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्र. प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी, हीरालाल कर्ष, संतोष कुमार श्रीवास, राजेश कुमार सूर्यवंशी, साधराम यादव सहित विद्यार्थीगण व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...