The Digital Teacher : पामगढ़ बीआरसीसी व शिक्षकों ने डिजिटल स्कूल का किया शैक्षणिक भ्रमण

पामगढ़ बीआरसीसी व शिक्षकों ने डिजिटल स्कूल का किया शैक्षणिक भ्रमण

नवागढ़ विकासखण्ड के संकुल केन्द्र अमोदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) का आज 27 फरवरी 2018 को पामगढ़ बीआरसीसी डी.के. भर्तृहरि के नेतृत्व में एचएल कुर्रे सीएसी पामगढ़, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती पुष्पलता कृष्णा व श्रीमती सुलक्ष्मी भगत शिक्षिका शा.प्राथ. शाला पामगढ़ की टीम ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने ड्रीप इरीगेशन के नवाचार से तैयार पौधों से पेड़ बन रहे विद्यालय परिसर का बारीकी से अवलोकन किया साथ ही विभिन्न प्रजातियों के पौधों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद टी.एल.एम. कक्ष में रखे विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। वही डिजिटल कक्ष में विद्यार्थियों ने प्रेरणा गीत हम हांेगे कामयाब गाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने उन्हें विद्यालय के नवाचारी गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया। इसके साथ ही डिजिटल क्लास रूम की गतिविधियों का उन्होंने अवलोकन किया जिसमें कक्षा 6 के विद्यार्थियों के साथ कक्षा गतिविधि करायी गयी। इस अवसर पर अपने संबोधन में पामगढ़ बीआरसीसी श्री भर्तृहरि ने कहा कि हमें बच्चों को मोटिवेशन के जरिये बेहतर विद्यार्थी बना सकते है। उन्होंने अपने शिक्षकीय कार्यकाल के कई उल्लेखनीय कार्यों का उदाहरण देकर बेहतर शिक्षक कैसे बने इस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पामगढ़ ब्लाक में आगामी दिनों में डिजिटल तकनीक आधारित कक्षा तैयार की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 वीं की छात्रा कुमारी पूजा यादव ने तथा आभार प्रदर्शन उ.व.शि. संतोष कुमार श्रीवास ने किया। इस अवसर पर चांपा भोजपुर से पहुंचे रंगकर्मी किशन लठारे, सफाईकर्मी साधराम यादव सहित विद्यार्थीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...