The Digital Teacher : संपर्क फाउण्डेशन गणित प्रशिक्षण का डीईओ बीआरसीसी ने किया निरीक्षण

संपर्क फाउण्डेशन गणित प्रशिक्षण का डीईओ बीआरसीसी ने किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के सभी 18 संकुल केन्द्रों अंतर्गत 199 शासकीय प्राथमिक शालाओं में गणित पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को बीईओ नवागढ़ जितेन्द्र कुमार बावड़े व बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर, एबीईओ राजीव नयन शर्मा, संजय देवांगन व श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल के मार्गदर्शन में दो-दो दिनों का तीन बैच में प्रशिक्षण संपर्क फाउण्डेशन द्वारा दिया जा रहा है। संपर्क फाउण्डेशन के मास्टर टेªनर्स कुमारी एकता साहू व रिंकू खासा के द्वारा गतिविधि आधारित विडियो प्रदर्शन कर गणित पढ़ाने के तरीकों को सिखाया जा रहा है। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आज 28 जून 2018 को जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भास्कर व बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषीकांता राठौर ने नवागढ़ प्रशिक्षण हाल में पहुंचकर शिक्षक-शिक्षिकाओं को मोटिवेट किया। इस दौरान डीईओ श्री भास्कर ने गणित पढ़़ाने के अपने रोचक अनुभवों को साझा किया साथ ही शिक्षक को लगातार सीखते रहने तथा अपने ज्ञान को बच्चों तक स्थानांतरित करने की अपील की। बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि प्राइमरी के बच्चों को किस तरह से गणित पढ़ाएं कि उसे रुचिकर लगे और गणितको लेकर मन में किसी भी प्रकार का डर न रहे इसके लिए संपर्क फाउंडेशन द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसे गणित के सभी शिक्षकों को करना अनिवार्य है। मास्टर टेªनर कुमारी एकता ने बताया कि चैथी के बच्चों को रुचिकर ढंग से गणित पढ़ाने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है। इस साल शिक्षकों को गणित की ऐसी अभ्यास-पुस्तिका दी जाएगी जिसे मोबाइल पर स्कैन कर गणित सीखने से संबंधित वीडियो मोबाइल पर देख सकेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रशिक्षण के संबंध में बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण 25 व 26 जून को जनपद पंचायत नवागढ़ के प्रशिक्षण हाल में संपन्न हुआ जिसमें संकुल केन्द्र नवागढ़, मिसदा, सेमरा, सिउड़, सलखन व अमोदा के 55 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 27 से 28 जून तक हुआ जिसमें संकुल केन्द्र शिवरीनारायण, केरा, कटौद, किरीत, अवरीद व गोधना के 56 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया वही वही तीसरा व अंतिम चरण का प्रशिक्षण 28 से 30 जून तक सदर जांजगीर में संपन्न होगा जिसमें गौशाला नैला के 13, खोखरा के 14, सदर जांजगीर के 11, सिवनी के 11, धुरकोट के 11 व धनेली के 11 कुल 74 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य है, इसके अलावा प्रथम व द्वितीय बैच में अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिका भी अंतिम चरण के प्रशिक्षण में शामिल हो सकेंगे। प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रशिक्षण प्रभारी नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी, मनीष कुमार मिश्रा, शैक्षिक समन्वयक मुबारक खान, गिरधर निराला, महारथी राठौर, विनोद पाण्डेय,
अनिल पाण्डेय, रामकृष्ण कटकवार, संतोष साहू, योगेश चैहान सहित सभी शैक्षिक समन्वयक जुटे हुए है।

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...