The Digital Teacher : मिडिल स्कूल भैसदा के बच्चों व शिक्षकों ने किया डिजिटल स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण

मिडिल स्कूल भैसदा के बच्चों व शिक्षकों ने किया डिजिटल स्कूल का शैक्षणिक भ्रमण


नवागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला भैसदा के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत 3 नवंबर 2017 को शासकीय पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा का भ्रमण किया। डिजिटल क्लासरूम, नवाचारी गतिविधियां व ड्रीप इरीगेशन के नवाचार से वृहद स्तर पर हुए प्लांटेशन वाले स्कूल में पहुंचकर वहां संचालित सह संज्ञानात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया। आगंतुक सभी विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से बिठाकर फेस-टू-फेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शैक्षिक चर्चा बच्चों के साथ की गई। नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने आगंतुक बच्चों व शिक्षकों को डिजिटल क्लास रूम में बैठाकर आडियो विडियो के जरिये अध्यापन कराया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राजेश सूर्यवंशी सर ने कहा कि इस पाठशाला का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में संज्ञानात्मक गतिविधियों के प्रति अभिरुचि बढ़ाना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गयी है। इस योजना में हमें अद्भुत सफलता मिल रही है। इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए संतोष श्रीवास सर ने कहा कि उक्त विद्यालय में तीन वर्षों से लगातार जारी नवाचारी गतिविधियां शिक्षक की रचनात्मक परिश्रम का अनूठी मिशाल है। इस दौरान खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे खेलकूद बच्चों के मध्य कराये गये। पूरे विद्यालय परिसर का अवलोकन अतिथि शिक्षकों व बच्चों ने किया और पौधारोपण की इस नयी तकनीक को जाना। आगंतुक विद्यालय के नवाचारी शिक्षक मनीष मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए एक विद्यालय के सभी बच्चों को दूसरे विद्यालय ले जाकर वहां की गतिविधियों से परिचय कराना शैक्षणिक नवाचार है, इससे बच्चों में पढ़ने लिखने की उत्सुकता बढ़ती है। इस तरह से बच्चों का पिकनिक भी हो गया और उनके सर्वांगीण विकास में इस तरह की गतिविधि निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी। मिडिल स्कूल भैसदा के प्रधान पाठक के.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यहां अध्ययनरत बच्चे हुनर के साथ शिक्षा के क्षेत्र में औरों से आगे बढ़ रहे हैं। निःसंदेह शिक्षक एवं विद्यार्थी बधाई के पात्र है।



No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...