The Digital Teacher : पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में गांधी जयंती पर संगोष्ठी सभा व स्वच्छता अभियान का आयोजन

पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में गांधी जयंती पर संगोष्ठी सभा व स्वच्छता अभियान का आयोजन

नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में 2 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई। बच्चो, शिक्षकों व समुदाय के लोगों ने महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैक्षिक समन्वयक अमोदा अनिल कुमार पाण्डेय रहे, सर्वप्रथम सभी उपस्थितजनों ने डिजिटल क्लासरूम में बैठकर गांधी के जीवन पर आधारित चलचित्र देखा तथा उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम व वैष्णव जन तो तेणे कहिऐ का श्रवण किया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सीएसी अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि आजादी की लड़ाई के महानायक गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चल कर देश को अंग्रेजों से आजाद कराया। गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों को एकजुट कर आजादी की लड़ाई में महती भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी का देश सदैव ऋणी रहेगा। महात्मा गांधी के दलित उत्थान एवं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे से समूचा देश प्रभावित हुआ है। कार्यक्रम को प्रधान पाठक कन्हैयालाल मरावी, उ.व.शि. हीरालाल कर्ष व संतोष कुमार श्रीवास ने भी संबोधित करते हुए सभी को गांधी के सत्य के मार्ग पर चलने का आव्हान किया। शिक्षक पंचायत राजेश कुमार सूर्यवंशी ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों से उनके बताए मार्गों पर चलने तथा उनके सिद्धांतों का अनुसरण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जो स्वच्छ भारत का सपना देखा था। उसे हमें अपने प्रयासों से साकार करना है और ये तभी हो सकता है। जब देश का हर व्यक्ति स्वच्छता व नशामुक्ति के प्रति जागरूक हो और साफ-सफाई में अपना योगदान दे और इसके लिए हमें स्वयं सफाई करते हुए उन्हें भी इसके लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल कर्ष ने किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर के अंदर बरामदे तथा मैदान तथा परिसर के बाहर में मेन गेट तथा उसके आसपास की सफाई की गई। इस अवसर पर सोनाउराम मांझी, साधराम यादव सहित पालकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...