The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में 8 वीं के बच्चों को दी गयी विदाई...

डिजिटल स्कूल पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में 8 वीं के बच्चों को दी गयी विदाई...




नवागढ़ ब्लाक के पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में आज 13 अप्रैल को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व समुदाय के लोगों के द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल्य भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया। प्रधान पाठक भानू प्रताप महाराणा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वे अपने भावी जीवन में संयमित रहकर सफलता प्राप्त करें। नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने सभी बच्चों को जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने समय प्रबंधन, कड़ी मेहनत व ईमानदारी के गुणों को आत्मसात करने की बात कही। इस अवसर पर कनिष्ठ छात्र- छात्राओं द्वारा कक्षा 8 वीं के 27 छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री जोगेश चौहान व पालकों ने भी विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए मार्गदर्शन करते हुए उनके सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं की। विदाई कार्यक्रम में सरपंच श्री जोगेश चौहान, प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्री हेमंत कुमार यादव सहित कक्षा 8 वीं से विद्यार्थीगण अभय केंवट, सूरज कंवर, दीपक केंवट, संजय केंवट, मंदीप केंवट, सुमित साहू, गोमती केंवट, मनीषा केंवट, प्रभा साहू, संध्या चौहान, दिव्या केंवट, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, अनिल यादव, भीमा यादव, रजनी यादव, मनीष यादव, निशी यादव, महारथी साहू, खितराज साहू, आर्यन यादव, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, दीप्ति साहू, भाग्यश्री साहू व रूपा साहू  सहित सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...