The Digital Teacher : शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हसदेव नदी के तट पर बच्चों ने लिया जल संरक्षण की शपथ..

शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत हसदेव नदी के तट पर बच्चों ने लिया जल संरक्षण की शपथ..



शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आज 15 अप्रैल शनिवार को पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में हसदेव नदी के तट पर बच्चों व पालकों सहित शिक्षकों ने बैठक कर जलवायु परिवर्तन के न्यूनीकरण के लिए पानी का संरक्षण के बारे में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के नवागढ़ ब्लाक नोडल राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को शाला सुरक्षा के तहत गतिविधि किया जाना है। इसी कड़ी में अप्रैल के तृतीय शनिवार को जल संरक्षण के विविध उपायों पर चर्चा किया गया। जैसे स्कूल में नल व पाईप में रिसाव को बंद करना, हाथ धोने ब्रश करते समय नल का कम से कम प्रयोग, पौधों को पानी देने के लिए पाईप की जगह छोटे मग या बाल्टी का उपयोग करना, सब्जिया आदि धोने के बाद बचे पानी को फेकने के बजाय पौधों में डालना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के उपायों को अपनाने आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस अवसर पर शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री चौहान, प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री हेमंत कुमार यादव, पूजा, लव कुमार, कुश कुमार, शंकर लाल, सागर साहू, शिवा साहू, सोनिया यादव, श्रुति चौहान, काजल यादव, छाया यादव, संजना यादव, पायल यादव, खुश्बू बरेठ, निशा यादव, गांधीलाल केंवट, आशा साहू, आरती साहू, उमा केंवट, सिमरन यादव, अभय केंवट, सूरज कंवर, दीपक केंवट, संजय केंवट, मंदीप केंवट, संजना यादव, अनिल यादव, भीमा यादव, रजनी यादव, मनीष यादव, निशी यादव, महारथी साहू, खितराज साहू, आर्यन यादव, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, दीप्ति साहू, भाग्यश्री साहू व रूपा साहू का सराहनीय योगदान रहा।







               --------------


No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...