The Digital Teacher : डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह संपन्न...

डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह संपन्न...





























शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में आज 17 फरवरी 2023 शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रिया, उमा, आशा, हिमांशी, भाग्यश्री, दीप्ती, कन्या, श्रुति, प्रीति, मंजू, निशा, खुश्बू, छाया, संजना, सोनिया, चांदनी, अंजली, संध्या, शीतल, आरती, निशी, रजनी, पायल, काजल, श्रुति, आर्यन व दीपक सहित विद्यार्थियों ने कुल 25 रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से उपस्थितजनों का मन मोह लिया सभी ने बच्चों को नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को स्कूल की ओर से लंच बाक्स पुरूस्कार के रूप में दिए गये। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से की गई। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक आंचलिक, धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। देर शाम तक गांववासी बच्चों के कार्यक्रम को देखने जुटे रहे। इन प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक भी मंत्रमुग्ध नजर आये। बच्चों की ओर से तैयार की गई यह प्रस्तुतियां उपस्थितजनों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान समूह नृत्य के साथ-साथ छात्राओं ने एकांकी प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी तथा आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा ने किया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्री जोगेश चौहान, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, श्री सोनाराम केंवट, श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री हेमंत यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
                                                        









No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...