The Digital Teacher : नवागढ़ विकासखण्ड स्तरीय समावेशी शिक्षा आधारित 4 दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण संपन्न...

नवागढ़ विकासखण्ड स्तरीय समावेशी शिक्षा आधारित 4 दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण संपन्न...

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत सरकारी स्कूलों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने तथा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने अधिगम अक्षमता एवं बौद्धिक निःशक्तता आधारित समावेशी शिक्षा पर चार दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण का आयोजन 21 से 24 फरवरी 2023 तक एसडी महाविद्यालय नवागढ़ में किया गया। प्रशिक्षण में नवागढ़ ब्लाक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। बीईओ श्री विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर व बीआरपी नवागढ़ अंजू मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर व नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शासन स्तर पर 21 प्रकार दिव्यांगता माने गये है जिन्हे हम शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते है इनमें दृष्टि बाधित, अल्पदृष्टि, कुष्ठरोगी, श्रवण बाधित, चलन निशक्तता, बौनापन, बौद्धिक निशक्तता, मानसिक रोग, आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मांसपेशी दुर्विकार, क्रोनिक न्यूरोलाजिकल कंडीशन्स, स्पेशिक लर्निंग डिसएबिलिटी, मल्टीपल स्कलेरोसिस, वाक एवं भाषा निशक्तता, थेलेसीमिया, हिमोफिलिया, स्किल सैल डिसीज, बहु निशक्तता, तेजाब हमला पीड़ित एवं पार्किनसंस रोग के विकारों से ग्रसित लोग शामिल है। मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार से पुरस्कृत नवाचारी शिक्षिका व मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता लहरे ने अलग-अलग प्रकार के दिव्यांगों के बारे में विस्तार पूर्वक गतिविधि कराते हुए जानकारी दी। श्रीमती गीता लहरे ने साइन लैंग्वेज संबंधी प्रायोगिक प्रदर्शन कराते हुए सभी शिक्षकों को इसे बच्चों को सिखाने की अपील की। बीआरपी अकलतरा श्रीमती अंजना घोष ने सभी प्रकार के दिव्यांगों को स्कूल स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं व संसाधनों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। बीआरपी नवागढ़ अंजू मिश्रा ने दिव्यांगता के प्रकार एवं उनकी पहचान पर प्रकाश डाला तथा सभी स्कूलों से ऐसे बच्चों की जानकारी मांगा गया ताकि उन्हे संसाधन मुहैया कराया जा सके। प्रशिक्षण में श्री राजेश सूर्यवंशी ने यू डाईस के विद्यार्थी वाले कालम में सावधानी पूर्वक बच्चों के दिव्यांगता की पहचान कर उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए प्रोजेक्टर पर प्रक्रिया को बताया। बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने दिव्यांग बच्चो के शिक्षण में विशेष ध्यान देने एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षण देने अपना सौ फीसदी योगदान देने की बात कही गयी। उन्होंने शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं उन्हें सामान्य बच्चों के साथ बेहतर शिक्षा दीक्षा देने की बात कही। 4 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिदिवस प्रतिवेदन वाचन तथा सुबह शाम राजगीत व राष्ट्रगान कराया गया। प्रशिक्षण में श्रीमती रमेश कारके (सहा.शिक्षक, शास.जन.प्राथ.शाला कुटरा), श्रीमती सुशीला बघेल (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला गौद), प्रीति डोंगरे (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला नेगुरडीह), रामकुमारी चंद्रा (प्रधान पाठक, शास.नवीन प्राथ. शाला नेगुरडीह), निशा राठौर (शिक्षक, शास. कन्या पूर्व माध्य. शाला नवागढ़), श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सिंह (प्रधान पाठक, शास.न.प्राथ.शाला नहर कालोनी अवरीद), श्रीमती सुमित्रा मरावी (प्रधान पाठक, शास.प्राथ.शाला दर्रीपार नैला),  श्रीमती रत्ना जायसवाल (शिक्षक, शास. नवीन पूर्व माध्य. शाला मुनुंद), श्रीमती ममता तिग्गा (सहा.शिक्षक, शास.जन. प्राथ.शाला कटौद), श्रीमती रागिनी तिवारी (प्रधान पाठक, शास. न. प्राथ.शाला गोड़पारा अमोरा), श्रीमती सुमन देवी साहू (प्रधान पाठक, शास.प्राथ.शाला चौड़ीपारा खोखसा), श्री अमित कुमार शुक्ला (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला मोहतरा), श्री उमेश कुमार राठौर (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला सेंदरी), श्री लोकेश पाण्डेय (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला अमोरा),  श्री सदाराम गोयल (प्रधान पाठक, शास.प्राथ.शाला भैसदा), श्री रामविलास डाहरे (प्रधान पाठक, शास.प्राथ.शाला नवापारा सुकली), श्री सुनील श्रीवास (शिक्षक, शास. कन्या पूर्व माध्य. शाला बरगांव), श्रीमती गीतांजली यादव (प्रधान पाठक, शास.प्राथ.शाला बरछापारा सरखों), श्रीमती पुष्पा सूर्यवंशी (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला धनेली), श्री महेन्द्र यादव (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला अवरीद), श्री राजेश सिंह जगत (प्रधान पाठक, शास.प्राथ.शाला बगडबरीपारा महंत), श्री रविन्द्र सिंह कंवर (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला नैला), श्री असीमधर दीवान (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला बावलीपारा पचेड़ा), श्री नरेन्द्र राठौर (सहा.शिक्षक, शास.कन्या प्राथ.शाला धाराशिव खोखरा), श्रीमती भारती नामदेव (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला कन्हाईबंद), श्रीमती त्रिवेणी चंदेल (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला पाली), श्रीमती जानकी गढ़े (सहा.शिक्षक, शास.जन. प्राथ.शाला पुटपुरा), श्रीमती लता राठौर (प्रधान पाठक, शास.बालक प्राथ.शाला नैला), श्री रविकांत पाण्डेय (शिक्षक, शास. कन्या पूर्व माध्य. शाला जांजगीर), श्री लोमश राम श्रीवास (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला केरा), श्रीमती रामेश्वरी राठौर (प्रधान पाठक, शास.जन. प्राथ.शाला धाराशिव खोखरा), श्री धनंजय राठौर (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला पुटपुरा) आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संपन्न कराने में बीआरपी अंजू मिश्रा, शिक्षक श्री कमलेश पाण्डेय, श्री असीमधर दीवान, श्री राजकुमार जलतारे, श्री बजरंग कटकवार, भृत्य श्री रामकृष्ण कटकवार, लेखापाल श्री संतोष साहू, श्री विनय यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।




























No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...