The Digital Teacher : नवागढ़ ब्लाक के 40 शिक्षकों को आउट आफ स्कूल पर मिला दो दिन का प्रशिक्षण ...

नवागढ़ ब्लाक के 40 शिक्षकों को आउट आफ स्कूल पर मिला दो दिन का प्रशिक्षण ...




जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत सरकारी स्कूलों में आउट आफ स्कूल हो चुके बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आउट आफ स्कूल के मुख्य कारणों में दिव्यांगता को मानते हुए 21 प्रकार के दिव्यांगता पर आडियों विडियों व व्याख्यान विधि से विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन 28 फरवरी व 1 मार्च 2023 को एसडी महाविद्यालय नवागढ़ में आहूत किया गया जिसमें ब्लाक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं के 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। बीईओ श्री विजय कुमार लहरे, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर व बीआरपी नवागढ़ अंजू मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मास्टर श्री ट्रेनर राजेश कुमार सूर्यवंशी, नवाचारी शिक्षिका श्रीमती गीता लहरे, बीआरपी अकलतरा श्रीमती अंजना घोष ने प्रशिक्षण प्रदान किया। एम.टी. श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि आउट आफ स्कूल का अर्थ व अवधारणा, बच्चों का चिन्हांकन, आउट आफ स्कूल होने के कारण, आउट आफ स्कूल रहने वाले बच्चों को रोकने के उपाय पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि आउट आफ स्कूल में दो तरह के बच्चे आते है पहला जो कभी स्कूल ही न आएं हो और दूसरा जिनका नामांकन पहले हुआ था लेकिन किन्हीं कारण से शिक्षा पूरी किए बिना स्कूल छोड़कर चले गए। उन्होंने आउट आफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, स्कूल में पुनः दाखिला एवं उनके ठहराव के लिए किये जाने वाले उपायों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है। श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और सुरक्षा सभी बच्चों का प्राथमिक अधिकार है। सभी अभिभावक अपने बच्चों की बेहतर परवरिश करना चाहते हैं, चाहे वह सामान्य बच्चे हों या दिव्यांग। दिव्यांग बच्चों के प्रति समाज हमेशा से ही मानसिकता लेकर चलता है कि ये बच्चे कुछ नहीं कर सकते। कई बार बच्चों के अभिभावक भी बच्चों की क्षमता नहीं पहचान पाते। ऐसे में हम शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के बेहतर शिक्षा दीक्षा के लिए काम करना होगा। मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता लहरे ने 21 प्रकार की दिव्यांगता को विस्तार पूर्वक उदाहरण सहित आडियों विडियों प्रदर्शन करते हुए समझाया। श्रीमती लहरे ने दृष्टि बाधित, अल्पदृष्टि, कुष्ठरोगी, श्रवण बाधित, चलन निशक्तता, बौनापन, बौद्धिक निशक्तता, मानसिक रोग, आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मांसपेशी दुर्विकार, क्रोनिक न्यूरोलाजिकल कंडीशन्स, स्पेशिक लर्निंग डिसएबिलिटी, मल्टीपल स्कलेरोसिस, वाक एवं भाषा निशक्तता, थेलेसीमिया, हिमोफिलिया, स्किल सैल डिसीज, बहु निशक्तता, तेजाब हमला पीड़ित एवं पार्किनसंस रोग पर जानकारी दी। श्रीमती गीता लहरे ने दिव्यांग बच्चों के अधिकार और समाज में उन्हें होने वाली दिक्कतों से रूबरू करवाते हुए कहा कि दिव्यांगों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण और उपेक्षा के कारण सामाजिक चुनौतियां जटिल हो जाती हैं। ऐसे में दिव्यांगों का सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होना आवश्यक है। इसलिए उन्हें सामान्य शिक्षा के स्थान पर विशिष्ट शिक्षा की आवश्यकता पड़ती है। श्रीमती अंजना घोष ने साइन लैंग्वेज संबंधी प्रायोगिक प्रदर्शन कराते हुए सभी शिक्षकों को इसे बच्चों को सिखाने की अपील करते हुए दिव्यांगों को स्कूल स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं व संसाधनों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। बीआरपी नवागढ़ अंजू मिश्रा ने दिव्यांगता के प्रकार एवं उनकी पहचान पर प्रकाश डाला तथा सभी स्कूलों से ऐसे बच्चों की जानकारी मांगा गया ताकि उन्हे संसाधन मुहैया कराया जा सके। प्रशिक्षण का अवलोकन करने पहुंचे डीएमसी श्री तिवारी ने प्रशिक्षण का लाभ जमीनी स्तर पर जरूरतमंद बच्चों को पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं उन्हें सामान्य बच्चों के साथ बेहतर शिक्षा दीक्षा देने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रतिदिवस प्रतिवेदन वाचन तथा सुबह शाम राजगीत व राष्ट्रगान कराया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी के रूप में श्रीमती तुलसी दिव्य (सहा.शिक्षक, शास.जन.प्राथ.शाला सुकली), सुश्री रेशमा उरांव (शिक्षक, शास.बालक पूर्व माध्य. शाला शिवरीनारायण), श्रीमती संगीता तिर्की (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला भाठापारा अवरीद), श्रीमती आशा यादव (सहा.शिक्षक, शास.नवीन प्राथ.शाला बुड़ेना), श्रीमती रामकुमारी रत्नाकर (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला खपराडीह), श्रीमती रूकमणि कश्यप (सहा.शिक्षक, शास.नवीन प्राथ.शाला कटौद), श्रीमती अनिता कठौतिया (शिक्षक, शास.नवीन पूर्व माध्य. शाला रिंगनी), श्रीमती सरिता पाण्डेय (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला चौराभाठा), श्रीमती लक्ष्मीन मानिकपुरी (सहा.शिक्षक, शास.जन. प्राथ.शाला पुटपुरा), श्रीमती सावित्री कश्यप (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला नेगुरडीह), श्रीमती सरोजनी साण्डे (शिक्षक, शास. पूर्व माध्य. शाला धनेली), श्रीमती चंद्रिका दिनकर (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला आमानारा हरदी), श्री प्रताप धीवर (सहा.शिक्षक, शास.कन्या प्राथ.शाला धाराशिव खो), श्री मिठाईलाल भैना (सहा.शिक्षक, शास. प्राथ.शाला कांसा), श्री राजू कुमार भारती (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला बनारी),श्री मनोहर लाल मांझी (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला कनस्दा), श्री देवलाल साहू (प्रधान पाठक, शास.नवीन प्राथ.शाला गोधना), श्रीमती सुशीला धीवर (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला बोड़सरा), श्रीमती मनीषा साहू (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला नगारीडीह), श्री चित्रभांगु पटेल (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला करमंदी शि.ना.), श्रीमती माधुरी सिंह भारद्वाज (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला सलखन),  श्री सुदेश चन्द्र साहू (प्रधान पाठक, शास.पूर्व माध्य.शाला महंत), श्री अजय कुमार बघेल (शिक्षक, शास. बालक पूर्व माध्य.शाला नैला), श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा (सहा. शिक्षक, शास.प्राथ.शाला तुलसी), श्री सुभाष पाण्डेय (सहा. शिक्षक, शास.प्राथ.शाला मिलपारा धुरकोट), श्रीमती भगवती साहू (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला चोरभठ्ठी), श्रीमती पुष्पा वैष्णव (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला करमंदी नैला), श्री प्रदीप कुमार साहू (प्रधान पाठक, शास.प्राथ. शाला पथर्रा), श्रीमती रितु कश्यप (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला गिद्धा), श्री अनिल कुमार मिरी (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला तेंदूभाठा), श्रीमती ज्योति तंबोली (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला मौहाडीह), श्री राकेश कुमार सूर्यवंशी (सहा. शिक्षक, शास.जन.प्राथ.शाला मेंहदा), श्रीमती वर्षा सिंह (सहा. शिक्षक, शास.जन.प्राथ.शाला पीथमपुर), श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह (शिक्षक, शास.पूर्व माध्य.शाला पोड़ी राछा), श्रीमती मीना ताम्रकार (शिक्षक,शास.पूर्व माध्य.शाला दहिदा), श्रीमती शिखा रानी मिश्रा (सहा. शिक्षक, शास.प्राथ. शाला बीडीएम जांजगीर) आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया।








































No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...