The Digital Teacher : राष्ट्रीय पोषण माह की बैठक कर बच्चों व माताओं को दी गई सुपोषण की जानकारी....

राष्ट्रीय पोषण माह की बैठक कर बच्चों व माताओं को दी गई सुपोषण की जानकारी....



विद्यार्थियों में सुपोषित आहार से स्वास्थ्य व्यवहार को विकसित करने के लिए आज 21 सितंबर 2022 बुधवार को जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) नवागढ़ में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, मध्यान्ह भोजन रसोईयों सहित माताओं को आमंत्रित कर जन-जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई। इसमें बच्चे एवं महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर पौष्टिक आहार जीवन का आधार, जीवन के लिए है वरदान, आओ शुरू करें पोषण अभियान, हम सब के लिए है उपहार, पोषण बिना जीवन बेकार आदि के नारे लगाए गए। साथ ही लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखकर बीमारियों से बचने, गर्म भोजन करने तथा पौष्टिक आहार सब्जी, दाल-चावल, रोटी खाने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में सुपोषण के प्रति उपस्थित शिशुवती माताओं और गर्भवती महिलाओं को जागरूक भी किया। शाला प्रबंधन समिति व प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी, श्री हेमंत कुमार यादव, श्री छोटेलाल साहू, श्रीमती सावित्री बाई, श्रीमती कुमारी बाई, श्रीमती कांति बाई, श्रीमती रामबाई, श्रीमती संतोषी बाई, श्रीमती बुटाना बाई, श्रीमती सुमित्रा बाई, श्रीमती सविता बाई, श्रीमती लीला बाई, श्रीमती पंचमती केंवट, कुमारी पूजा यादव, कुमारी रजनी केंवट सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांव की मितानिन दीदी श्रीमती सरोजनी बाई साहू ने बताया कि पौष्टिक आहार कई बीमारियों से बचाता है और यह स्वस्थ जीवन की कुंजी है। नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने आयोजन के संबंध में बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह की शुरूआत साल 2018 में की गई थी। उस समय से यह हर साल सितंबर महीने में मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य मकसद महिलाओं की सेहत और बच्चे की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी लोगों को पोषण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है। कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में व्यापक कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 1 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह का संचालन किया जाना है। उन्होंने सभी बच्चों को घर में दाल-चावल, हरी सब्जी खाने पर जोर देते हुए संपूर्ण पोषण के लिए दूध, अंडा, पालक, गाजर, मूली का सेवन करने की सलाह दी गई।

इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण अभियान के मुख्य 4 थीम निर्धारित किया गया है जो निम्नानसार है-
1 महिला व स्वास्थ्य
2 बच्चा एवं शिक्षा पोषण भी पढ़ाई भी
3 लैंगिक संवेदनशील जल संरक्षण और प्रबंधन
4 जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन














No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...