The Digital Teacher : क्विज कांटेस्ट हेतु फिट इंडिया पोर्टल पर दो होनहार बालिकाओं का हुआ पंजीयन ...

क्विज कांटेस्ट हेतु फिट इंडिया पोर्टल पर दो होनहार बालिकाओं का हुआ पंजीयन ...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में फिट इंडिया क्विज के अंतर्गत समस्त विद्यार्थियों के मध्य एक प्रश्नोत्तरी मंच का आयोजन किया गया जिसमें खेलकूद व स्वस्थ्य जीवन शैली की गतिविधि से संबंधित सवाल जवाब पूछे गये। प्रधान पाठक श्री भानू प्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी व कर्मचारी श्री हेमंत यादव के सहयोग से विद्यार्थियों को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतिदिन न्यूनतम आधा घंटा अपने स्वास्थ्य के देखभाल के लिए योगा, व्यायाम, शारीरिक मेहनत करने हेतु अपील की गयी और सभी मिलकर इसे एक जन आंदोलन बनाने हुए फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के मंत्र को अपनाने का आग्रह किया गया।
इस संबंध में विद्यालय के नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट अगस्त 2019 में शरीरिक फिटनेस को प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार द्वारा देश भर में प्रारंभ किया गया था। इसके माध्यम से शालेय विद्यार्थियों के मध्य फिटनेस एवं खेल के प्रति जागृति उत्पन्न करने हेतु फिट इंडिया मिशन भारत सरकार ने जून 2022 में फिट इंडिया क्विज कराने का निर्णय भी लिया है। इस क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने फिटनेस एवं खेल संबंधी ज्ञान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार पोर्टल में विद्यालय का पंजीयन पूर्व में ही किया जा चुका था। आज प्रश्नोत्तरी व खेल गतिविधि के बाद कक्षा 8 वीं के 2 बालिका गीतांजली यादव व रजनी यादव का पारदर्शी तरीके से चयन कर फिट इंडिया पोर्टल पर मांगी गयी वांछित जानकारी अपलोड कर आनलाईन एक्जाम शुल्क भी जमा की गयी है। इसकी सूचना जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जांजगीर-चांपा (छ.ग.) को प्रेषित की गयी है। इस अवसर पर एमएमसी अध्यक्ष श्री चंदराम साहू,  श्रीमती सावित्री बाई चौहान सहित पालकों ने बच्चों के उज्जवल्य भविष्य की मंगल कामना की है। 
















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...