The Digital Teacher : कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के ब्लाक नोडल बनाये गये शिक्षक राजेश सूर्यवंशी ...

कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के ब्लाक नोडल बनाये गये शिक्षक राजेश सूर्यवंशी ...


10 कार्यक्रमों के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के लिए नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जांजगीर-चांपा द्वारा नवागढ़ विकासखण्ड के नोडल अधिकारी बनाये गये है। गत 14 सितंबर 2022 को जारी आदेश में कहा गया है कि अपने पदीय दायित्वों के अतिरिक्त इस कार्य को भी प्राथमिकता से निर्वहन करेंगे। वही इस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी जैजैपुर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री धरणीधर चन्द्रा बनाये गये है। शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत पूर्व वर्षों में भी उनके द्वारा विद्यालय स्तर पर सैकड़ों टीएलएम तैयार किये गये थे वही अब विकासखण्ड स्तर पर इस कार्य को बेहतर ढंग से करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला व ब्लाक के विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में नवागढ़ ब्लाक के सभी 42 संकुलों अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन किया जायेगा। उनके इस उपलब्धि पर प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चौहान, शिक्षक श्री कन्हैयालाल मरावी, श्री हेमंत कुमार यादव सहित डिजिटल विद्यालय परिवार शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल्य भविष्य की मंगल कामना की है।





















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...