The Digital Teacher : राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार हेतु गौद, अमोदा व पीथमपुर संकुल स्तरीय मार्गदर्शन बैठक संपन्न ...

राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार हेतु गौद, अमोदा व पीथमपुर संकुल स्तरीय मार्गदर्शन बैठक संपन्न ...


राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार 2022 हेतु चलित विज्ञान माडल तैयार करने से लेकर आनलाईन पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने तक की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन हेतु 28 सितंबर बुधवार को जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के संकुल केन्द्र गौद, अमोदा व पीथमपुर संकुल के शिक्षकों व प्रधान पाठकों का बैठक संपन्न हुआ। पूर्व मा.शाला अकलतरी में संपन्न हुए बैठक में नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने पूरी प्रक्रिया पर उपस्थित शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक खोज एवं विश्लेष्णात्मक प्रवृत्ति जागृत करने, उभरते वैज्ञानिक विचारों के आदान प्रदान करने हेतु मंच उपलब्ध कराने राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार का आयोजन किया जाना है। इसमें प्रतिभागियों का पंजीयन गूगल फार्म के जरिये किया जाना है जिसमें माडल के फोटोग्राफ, माडल के बारे में संक्षिप्त जानकारी, 3 मिनट का प्रदर्शन विडियों का लिंक आदि जानकारी अपलोड किया जाना है। विज्ञान प्रदर्शनी के विषयों के संबंध में शिक्षक राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि सूचना व संचार प्रौद्योगिकी में उन्नति, पर्यावरण अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य व स्वच्छता, परिवहन व नवाचार, पर्यावरण संबंधी चिंताए जैसे मुद्दे शामिल है। इस अवसर पर श्री अनिल पाण्डेय (गौद सीएसी), श्री प्रमोद हंसराज (पीथमपुर सीएसी), श्री भानूप्रताप महाराणा (अमोदा सीएसी), श्री चंद्रपाल सिंह राठौर (व्याख्याता उ.मा.शाला अमोदा), श्री प्रदीप सिंह परिहार (प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला अकलतरी), श्री विष्णु प्रसाद कश्यप (प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला गौद), श्री डेमन प्रसाद पाण्डेय (शिक्षक पूर्व मा.शाला मौहाडीह), श्री उमाशंकर सूर्यवंशी (शिक्षक पूर्व मा.शाला अमोदा), श्रीमती सुशीला बघेल (शिक्षक पूर्व मा.शाला गौद), श्रीमती गीता लहरे (शिक्षक पूर्व मा.शाला पीथमपुर), श्री विरेन्द्र हंसराज (विज्ञान सहा. उ. मा.शाला पीथमपुर), श्री दीनानाथ साहू (शिक्षक पूर्व मा.शाला भादा) आदि उपस्थित रहे। 






No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...