The Digital Teacher : राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड के लिए जूरी टीम के समक्ष राजेश सूर्यवंशी ने दिया प्रस्तुतीकरण ...

राष्ट्रीय आईसीटी अवार्ड के लिए जूरी टीम के समक्ष राजेश सूर्यवंशी ने दिया प्रस्तुतीकरण ...

 
शिक्षा के क्षेत्र में दिये जाने वाले सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक आई.सी.टी. अवार्ड 2018 व 2019 के लिए 5 से 11 फरवरी 2021 तक केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (एन.सी.ई.आर.टी.) में चयन समिति की आनलाईन बैठक आहूत की गयी। जिसमें देशभर के सभी राज्यों से चयनित शिक्षकों ने अपने आईसीटी कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। इसी कड़ी में मीटिंग के छठवें दिन 10 फरवरी को जिले के राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने आईसीटी कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। 
इस दौरान शिक्षक राजेश सूर्यवंशी ने ग्रामीण अंचल स्थित जिले का पहला सरकारी डिजिटल विद्यालय के संसाधनों का परिचय देते हुए विद्यालय में अब तक अपने द्वारा किये गये नवाचारी गतिविधियों को क्रमशः प्रस्तुत किया। स्कूल में उपयोग कर रहे आईसीटी हार्डवेयर, साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल व ब्लाग सहित आनलाईन कक्षा व गूगल फार्म से ली जाने वाली टेस्ट पेपर व आनलाईन क्विज के बारे में बताया। जूरी टीम को श्री सूर्यवंशी ने बताया कि उनका सरकारी आईसीटी विद्यालय विज्ञान प्रसार संस्थान (विपनेट) से रजिस्टर्ड है। स्कूली बच्चों के अलावा कम्यूनिटि अवेयरनेस के लिए भी काम जारी है। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि वेस्ट मटेरियल से टीचिंग लर्निंग मटेरियल तैयार कर ब्लाक, डिस्टीक व स्टेट लेवल पर एजुकेशनल स्टाल लगाकर प्रदर्शनी किया जाता है। एनसीईआरटी दिल्ली में 1 व एससीईआरटी छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 6 बार टीचर ट्रेनिंग लेकर जिला व ब्लाक स्तर पर मास्टर टेªनर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहा हूं। साल 2017 में यूरोप के स्वीडन देश से कुछ सैलानी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे जिनके द्वारा हमारे विद्यालय की एक्टिविटि का अवलोकन किया गया था। शिक्षक श्री सूर्यवंशी ने बताया कि सभी आनलाईन कोर्सेस मे मैं पार्टिसिपेट कर रहा हूं निष्ठा, दीक्षा, स्वयं पोर्टल, द टीचर एप्प, क्विज माई गव डाट इन, न्यूपा, चाक लिट आदि के माध्यम से 100 से भी अधिक आनलाईन कोर्स अब तक पूर्ण कर चुका हूं।  
 देश के सभी राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों से चयनित शिक्षकों ने लिया हिस्सा
गौरतलब हो कि कोरोना काल की वजह से यह कार्यक्रम 5 से 10 फरवरी 2021 तक आनलाईन प्लेटफार्म जूम मीटिंग एप्प पर आहूत किया गया। जूरी मीटिंग के प्रथम दिवस 5 फरवरी को आन्ध्रा प्रदेश, गुजरात व हरियाणा। द्वितीय दिवस 6 फरवरी को तेलांगना, उत्तराखण्ड, पंजाब व बिहार। तृतीय दिवस 7 फरवरी को तमिलनाडु, असम व कर्नाटक। चतुर्थ दिवस 8 फरवरी को महाराष्ट, मिजोरम, झारखण्ड, जम्मू काश्मीर, मेघालय व मध्यप्रदेश। पंचम दिवस 9 फरवरी को उड़ीसा, पांडुचेरी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गोवा व मणिपुर, षष्ठम दिवस 10 फरवरी को अण्डमान व निकोबार द्वीप, केरल, छत्तीसगढ़ तथा अंतिम दिवस 11 फरवरी को उत्तर प्रदेश, दिल्ली व त्रिपुरा से कुल 280 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने आईसीटी कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया।

                                                                            चयन सूची   











कार्यक्रम शेड्यूल


         

लोकमाया अखबार 12 फरवरी 2021 


नवभारत अखबार 11 फरवरी 2021  


पायोनियर अखबार 12 फरवरी 2021




No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...