The Digital Teacher : प्राथमिक पी.एल.सी. अभ्यास पुस्तिका “हमर नवागढ़“ का हुआ विमोचन ...

प्राथमिक पी.एल.सी. अभ्यास पुस्तिका “हमर नवागढ़“ का हुआ विमोचन ...


 

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्राथमिक स्तर के बच्चों के मुलभूत दक्षताओं के विकास हेतु नवागढ़ विकासखण्ड स्तरीय प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटि द्वारा तैयार अभ्यास सामग्री एवं बिग बुक पुस्तिकाहमर नवागढ़का विमोचन दिनांक 27 जनवरी 2021 को जांजगीर स्थित अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन में एक गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस.तोमर सहित डीएमसी श्री ब्राम्हणी, एपीसी श्री हरिराम जायसवाल, डाइट सदस्य श्री गोपेश साहू रहे। विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए डीईओ श्री तोमर ने कहा कि कोरोना काल में हमर नवागढ़ शीर्षक से तैयार यह अभ्यास पुस्तिका बच्चों के दक्षता विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने पूरी टीम की मेहनत लगन की तारिफ करते हुए इसे शत प्रतिशत स्कूलों में पहुंचाने की बात कही। डीएमसी श्री ब्राम्हणी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में ब्लाक में संकुलों की संख्या 18 से बढ़कर 42 हो गयी है, ऐसे में नयी जिम्मेदारी के साथ और बेहतर काम करने में यह अभ्यास पुस्तिका महत्वपूर्ण होगी। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के मुखिया श्री सुभाष गोस्वामी ने पुस्तिका की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को श्री गोपेश साहू वश्री  हरिराम जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए पुस्तिका की सराहना करते हुए इसे कोरोना काल में बहुत उपयोगी बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ जिसके बाद सभी अतिथियों का बुके, फूलमाला, शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। स्वागत भाषण बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने दिया जबकि आभार प्रदर्शन एबीईओ श्री तरूण साहू ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विमोचित पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीआरसीसी श्रीमती रिषिकांता राठौर के कुशल नेतृत्व में 172 पृष्ठों वाली रंगीन पुस्तक में प्राथमिक कक्षा के हिंदी, गणित, अंग्रेजी  पर्यावरण से संबंधित अभ्यास कार्य सहित मनोरंजनात्मक कहानी, कविता शिक्षकों के द्वारा तैयार की गयी है जिसे ब्लाक के सभी 199 प्राथमिक शालाओं में वितरित करने की योजना है। इस दौरान बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर के सौजन्य से बीईओ श्री लहरे, एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा, श्री तरूण कुमार साहू, श्री संजय देवांगन, श्री इन्द्रमणि सिंह सहित नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, पीएलसी सदस्य शीला शर्मा, शैक्षिक समन्वयक श्री बलराम जलतारे का शाल श्रीफल से डीईओ श्री तोमर के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक श्री जी.आर.कर्ष, श्री विनोद पाण्डेय, श्री अनिल शर्मा, श्री पुरूषोत्तम साहू, श्री लक्ष्मीचंद देवांगन, श्री गुरूबचन सिंह जाटवर, श्री गिरधर निराला, श्री दिलीप साहू, श्री दिनेश शुक्ला, श्री रामकिशोर साहू, श्री उत्तरा आजाद, श्री रविकांत साव, पी.एल.सी. सदस्यगण शीला शर्मा, शालिनी शर्मा, श्री पी.के. बंजारा, श्री डाली गोपाल, योगेश्वरी तंबोली, चंद्रिका भवानी, ज्योति भारद्वाज, श्री युगल किशोर, सीमा सेमरे, श्री रामनारायण मांझी सहित श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री राज सिदार, श्री सौरभ, लेखापाल श्री साहू आदि उपस्थित रहे।






















 

 

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...