The Digital Teacher : विभागीय कार्यों को गति देने अमोदा संकुल के प्रधान पाठकों व शिक्षकों की हुई बैठक ....

विभागीय कार्यों को गति देने अमोदा संकुल के प्रधान पाठकों व शिक्षकों की हुई बैठक ....


आज 12 अक्टूबर 2020 सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा में संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्रधान पाठकों, प्राचार्यों व शिक्षकों की बैठक आहूत की गयी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित बैठक में इंस्पायर अवार्ड योजना, मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन वितरण, आनलाईन व आफलाईन कक्षाएं आयोजित करने, पढ़ई तुहर दुआर वेबसाईट में बच्चों का असेसमेंट करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा की गयी। बैठक में नवाचारी शिक्षक व प्रशिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने आनलाईन/आफलाईन असेसमेंट की प्रक्रिया को समझाते हुए कहा कि सभी बच्चों का वेबसाईट में विवरण दर्ज करना होगा जिसके बाद विषवार दक्षताओं का आंकलन करना होगा। यह कार्य अत्यंत अनिवार्य है जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करना होगा। उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड के तहत प्रत्येक स्कूलों से 5 बच्चों का नामांकन अनिवार्य किया गया है जिसे समय सीमा में पूर्ण करें। इसके अलावा प्रतिदिन आनलाईन कक्षा लेने के लिए प्रेरित किया गया। शैक्षिक समन्वयक श्री अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी प्रधान पाठक मोबाईल पर भेजे जा रहे सूचना संदेश को गंभीरता से लेते हुए विद्यालयीन कार्यों को समय सीमा में संपादित करें। बैठक में शैक्षिक समन्वयक श्री अनिल कुमार पाण्डेय, श्री राजेन्द्र यादव शास.प्राथ.शाला अकलतरी, श्री प्रमोद कुमार साहू प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला गाड़ापाली, श्री धनंजय शुक्ला पूर्व माध्य. शाला गौद, श्री प्रमोद कुमार हंसराज प्रधान पाठक पूर्व माध्य. शाला भादा, श्रीमती ज्योति तंबोली पूर्व माध्य. शाला मौहाडीह, श्री डेमन पाण्डेय पूर्व माध्य. शाला मौहाडीह, श्री लीलाधर साहू शास.जन. प्राथ.शाला अमोदा, श्री गमेन्द्र भारद्वाज शास.प्राथ.शाला अकलतरी, श्री अश्वनी यादव शास.जन. प्राथ.शाला अमोदा, श्री सोनाउराम मांझी शास.प्राथ.शाला केवा, श्रीमती लक्ष्मीन कंवर शास.नवीन प्राथ.शाला अमोदा, श्री चिंतामणी साहू शास.नवीन प्राथ.शाला भैसदा, श्री अनिल देवांगन शास.पूर्व माध्य.शाला पीथमपुर, श्रीमती कांता तिग्गा शास.प्राथ.शाला गौद, श्री विशाल शर्मा शास.जन. प्राथ.शाला पीथमपुर, श्री कन्हैया लाल मरावी शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा), संतोष श्रीवास शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा), श्री हीरालाल कर्ष शास. पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा), श्रीमती रूकमणि डहरिया पूर्व माध्य. शाला पीथमपुर, श्री शिवमणि कश्यप प्राथ. शाला अमोदा, श्री विद्यानंद राठौर शास. नवीन प्राथ. शाला भैसदा, श्री उमाशंकर सूर्यवंशी पूर्व माध्य. शाला अमोदा, श्री सुभाषचंद्र बिंझवार प्राथ.शाला भादा सहित संकुल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।







No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...