The Digital Teacher : पढ़ई तुहर दुआर को सफल बनाने नवाचारी शिक्षक ने गांव पहुंच बच्चों व पालकों को किया जागरूक ...

पढ़ई तुहर दुआर को सफल बनाने नवाचारी शिक्षक ने गांव पहुंच बच्चों व पालकों को किया जागरूक ...

                       

शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुहर दुआर योजना अंतर्गत सिस्को वेबएक्स मीटिंग एप से आनलाइन कक्षा में जुड़कर पढ़ाई करने के लिए स्कूल के बच्चों व पालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा जिले के राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने 14 जून रविवार 2020 का पूरा दिन अपने स्कूल वाले गांव में पालकों व बच्चों के साथ बिताया। इस दौरान उन्होंने बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने शैक्षिक समन्वयक व प्रधान पाठक का सहयोग लेते हुए ग्राम नवापारा तथा केवा के करीब 26 बच्चों के दरवाजे तक पहुंचकर उनके माता-पिता व घर के बुजुर्गों से सहयोग की अपील करते हुए अपने विद्यार्थियों को मोबाइल के जरिये आन लाईन क्लास से जुड़ने के तरीकों पर अभ्यास कराया।
शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि नवागढ़ ब्लाक शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें इस योजना के तहत सभी शिक्षकों को तकनीकी मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसमें वे विभागीय अधिकारियों के अगुवाई में प्रतिदिन आनलाईन बैठकें लेकर शिक्षकों से जुड़कर कामकाज को आगे बढ़ाने लगे हुए है। प्रत्येक दिवस दर्जनों शिक्षकों से अलग-अलग समय में मिलकर सिस्कों वेबएक्स मीटिंग एप्प के उपयोग की विधि बताकर उन्हें आनलाईन कक्षा लेने के लिए जागरूक कर रहे है। वही आज 14 जून रविवार के अवकाश का दिन उन्होंने अपने स्कूली बच्चों को इस योजना से जोड़ने का अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थी रूद्रानी, भारती, नंदनी, हेमलता, अंजली, राज यादव, रूपेश, विजय, ऋषि साहू, राकेश, शरद, जय प्रकाश, पूजा कंवर, किरन कंवर, नंदनी कंवर, पूजा यादव, नागेश्वरी, विशेश्वरी सहित 26 विद्यार्थियों को मोबाइल में आनलाईन कक्षा से जुड़ने की प्रक्रिया पर अभ्यास कराया साथ ही विद्यार्थियों के पालकों श्रीमती सावित्री चैहान, श्रीमती लक्ष्मीन चैहान, श्रीमती सुखीन केंवट, श्रीमती सविता केंवट, श्रीमती फगनी केंवट, श्री रामगुलाम केंवट, श्रीमती अमुल कुंवर आदि से बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर जागरूक रहते हुए सहयोग करने की अपील की। नवाचारी शिक्षक राजेश सूर्यवंशी के अनुसार विद्यालय का प्रत्येक साल वाट्सअप ग्रुप बनाया जाता है जिसके माध्यम से महत्वूपर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। इस लाकडाउन के दौरान इसी ग्रुप से बच्चों को अभ्यास कार्य भेजकर अध्यापन कराया जाता रहा तो वही अब सिस्कों वेबएक्स एप्प से जुड़कर बच्चे अध्यापन कार्य करेंगे। आज के इस संपर्क कार्यक्रम में अमोदा संकुल के शैक्षिक समन्वयक श्री अनिल कुमार पाण्डेय व प्रधान पाठक पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा श्री कन्हैया लाल मरावी का सक्रिया सहयोग प्राप्त हुआ।




No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...