The Digital Teacher : पढ़ई तुहर दुआर में कक्षा लेने प्राचार्यों व व्याख्याताओं को बेवएक्स एप्प का दिया गया आनलाईन प्रशिक्षण ...

पढ़ई तुहर दुआर में कक्षा लेने प्राचार्यों व व्याख्याताओं को बेवएक्स एप्प का दिया गया आनलाईन प्रशिक्षण ...


शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुहर दुआर के अंतर्गत सिस्को वेबएक्स मीटिंग एप्प से आनलाईन कक्षाएं लेने के लिए जांजगीर-चांपा जिले भर के सभी प्राचार्यों, व्याख्याताओं, प्रधान पाठकों व शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 9 जून 2020 मंगलवार को नवागढ़ ब्लाक के सभी शासकीय हाई व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों व व्याख्याताओं को आनलाईन प्रशिक्षण प्रदान कर आनलाईन कक्षाएं लेने के लिए तैयार किया गया। प्रशिक्षण में सभी प्राचार्यों व व्याख्याताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भागीदारी निभायी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. तोमर, जिला नोडल अधिकारी श्री एल.के. पाण्डेय डाईट, बीईओ नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे, ब्लाक नोडल अधिकारी नवागढ़ श्री राजीव नयन शर्मा की मौजूदगी में संपन्न हुए आनलाईन मीटिंग में तकनीकी एक्सपर्ट शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने वेबएक्स मीटिंग्स एप्प को इन्स्टाल करने, आईडी बनाने, लिंक बनाने और आनलाईन कक्षा लेने की प्रक्रिया सहित एप्प के सारे फीचर्स के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया। उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वप्रथम प्ले स्टोर्स से जाकर सिस्को वेबएक्स मीटिंग एप्प को इन्स्टाल करना है। उसके बाद ज्वाइन मीटिंग, साइन इन, साइन अप का आप्शन आयेगा। प्रत्येक शिक्षक को कक्षा लेने के लिए इस एप्प में स्वयं का आईडी बनाना होगा इसके लिए साइन अप में जाकर क्रोम ब्राउजर सलेक्ट कर अपना ई मेल एड्रेस डालकर प्रथम व अंतिम नाम लिखना होगा जिसके बाद अकाउण्ट बन जायेगा और उसकी जानकारी हमें ई मेल पर मिलेगी जिसमें जाकर पासवर्ड तैयार करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन ओपन करके लाग इन करना होगा। इसमें दूसरे शिक्षक की मीटिंग/कक्षा में शामिल होने के लिए ज्वाईन मीटिंग तथा खुद मीटिंग/ कक्षा लेने के लिए स्टार्ट मीटिंग का आप्शन चुनना होगा। स्वयं कक्षा लेने के लिए पहले शेड्यूल बनाना होगा जिसमें हम कब किस समय कितने समय तक कक्षा लेना चाह रहे है शेड्यूल बनाकर उसके लिंक को बच्चों व अन्य शिक्षकों तक सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना होगा जिसके बाद संबंधित विद्यार्थी व शिक्षक उस लिंक को निर्धारित समय में टच करके आपके कक्षा में जुड़ जायेंगे। आनलाईन प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी एक्सपर्ट शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने वेबएक्स के सभी बारीकी पहलूओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। इस दौरान प्राचार्यों व व्याख्याताओं ने अपने शंका समाधान भी किये। 9 जून की शाम 5 से 6 बजे तक संपन्न हुए इस आनलाईन प्रशिक्षण को बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने संबोधित किया और सभी से योजना के क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की। आनलाईन प्रशिक्षण में नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा, सदर जांजगीर, गौशाला नैला, सिवनी, सिउड़, धुरकोट, अवरीद, केरा, किरीत, शिवरीनारायण, मिसदा, सलखन, कटौद, धनेली, नवागढ़, सेमरा, खोखरा, गोधना अंतर्गत आने वाले सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य व व्याख्याताओं सहित अकादमिक सदस्यगण, बीईओ, एबीईओ श्री संजय कुमार देवांगन, शैक्षिक समन्वयकगण जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त किये। पढ़ई तुहर दुआर के ब्लाक नोडल अधिकारी श्री राजीव नयन शर्मा ने इस संबंध में बताया कि नवागढ़ विकासखण्ड में कुल 18 शास. हाई एवं 25 शास. हायर सेकेण्डरी शाला स्थापित है जहां पढ़ई तुहर दुआर योजना के तहत नवागढ़ ब्लाक के लगभग सभी प्राचार्यों व शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है आने वाले दिनों में ये सभी आनलाईन कक्षा लेकर विभाग की योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने में अपना योगदान देंगे।



















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...