The Digital Teacher : पठन कौशल विकास कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षा विभाग की नवागढ़ ब्लाक स्तरीय कार्यशाला संपन्न...

पठन कौशल विकास कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षा विभाग की नवागढ़ ब्लाक स्तरीय कार्यशाला संपन्न...

  
शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय योजना पठन कौशल विकास कार्यक्रम अप्रैल 2020 में चलायी जानी है, कार्यक्रम को नवागढ़ ब्लाक के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं में सफल बनाने आज 5 मार्च 2020 गुरूवार को संकुल केन्द्र सेमरा में शिक्षा विभाग नवागढ़ की ब्लाक स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे जी, बीआरसीसी श्रीमती ऋषिकांता राठौर जी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव नयन शर्मा जी, श्री संजय कुमार देवांगन जी, श्री तरूण कुमार साहू जी व श्री इन्द्रमणि सिंह जी, पूर्व एबीईओ श्री दिनेश राठौर जी तथा नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी जी की उपस्थिति में ब्लाक के सभी 18 संकुल केन्द्रों सिवनी, गौशाला नैला, सदर जांजगीर, खोखरा, धनेली, धुरकोट, अवरीद, सेमरा, अमोदा, सिउड़, नवागढ़, केरा, मिसदा, गोधना, सलखन, किरित, कटौद व शिवरीनारायण से शैक्षिक समन्वयकगण कार्यशाला में उपस्थित रहकर पठन कौशल विकास कार्यक्रम को सफल बनाने कार्ययोजना तैयार किये। इसके अलावा विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों द्वारा  दिए गये। 
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय लहरे ने बैठक में उपस्थित सभी शैक्षिक समन्वयकों से अप्रैल माह में चालू होने जा रहे शिक्षा गुणवत्ता पठन कौशल विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्य योजना तैयार की साथ ही सभी से सुझाव भी मांगे, उन्होंने संकुल के प्रत्येक प्राथमिक शाला हेतु उच्च प्राथमिक शाला से मेंटर का चयन करने, मातृ समिति का बैठक व संचालन करने, संकुल के शत प्रतिशत शिक्षकों को प्रार्थना के समय उपस्थित होकर फोटोग्राफस भेजे जाने, विद्यार्थियों की जाति प्रमाण पत्र बनवाने, आगामी परीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर निर्देश दिए। उन्होंने अभियान से संबंधित विभिन्न जानकारियों को त्वरित देने हेतु टेलीग्राम में एक ग्रुप तैयार कर सभी को जोड़ने के लिए शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी को जिम्मेदारी सौंपी। बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर ने नवाचार, बेस्ट प्रैक्टिस तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे शैक्षणिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा व श्री संजय देवांगन ने मध्यान्ह भोजन योजना व कार्मिक संपदा से छूटे शिक्षकों सहित शैक्षणिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। एबीईओ श्री इन्द्रमणि सिंह ने बताया कि सभी प्राथमिक शालाओं में अखबार के साथ मिलने वाली बाल पत्रिकाओं के पुराने अंकों को समुदाय से लेकर बच्चों को पढने के लिए उपलब्ध करवाया जाये। एबीईओ श्री तरूण साहू ने कहा कि ब्लाक से जारी कहानी किताबों को आलमारी में बंद करके न रखे बल्कि उन्हे बच्चों की पहुंच में रखें। इसके साथ ही पठन कौशल विकास से संबंधित विभिन्न सहायक सामग्री एवं शैक्षिक वीडियों तैयार कर जानकारियों को आपस में टेलीग्राम ग्रुप के जरिये साझा करते रहे। ब्लाक के तकनीकी मास्टर ट्रेनर व नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पठन विकास कार्यक्रम व उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित आनलाइन कोर्स द टीचर एप्प में उपलब्ध है जिसे ब्लाक के सभी शिक्षकों को पूरा कर अपनी समझ विकसित करनी चाहिए। इसके साथ ही चाक लिट में नया कोर्स हेतु आज से पंजीयन आरंभ हो चुका है जिसमें शिक्षकों को सहभागिता निभाने की बात कही गयी। टीम्स टी में आ रही तकनीकी दिक्कतों पर भी श्री सूर्यवंशी ने जानकारी दी वही वरिष्ठ व्याख्याता श्री दिनेश कुमार राठौर ने स्थापना की जानकारी बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने अपने सुझाव दिए। उक्त समीक्षा बैठक में संकुल सिवनी से श्री हरनारायण कुर्रे व श्री दिलीप साहू, गौशाला नैला से श्री अनिल शर्मा, सदर जांजगीर से श्री विनोद पाण्डेय, खोखरा से श्री शैलेन्द्र तंबोली, धनेली से श्री पुरूषोत्तम लाल साहू, धुरकोट से श्री जी.आर. कर्ष, अवरीद से श्री दिनेश शुक्ला, सेमरा से श्री बलराम जलतारे, अमोदा से श्री अनिल कुमार पाण्डेय, सिऊड़ से श्री मुबारक खान, नवागढ़ से श्री गिरधर निराला, केरा से श्री गुरूबचन जाटवर, मिसदा से श्री लोमश श्रीवास, गोधना से श्री रामकिशोर साहू, सलखन से श्री उत्तरा कुमार आजाद, किरित से श्री रविकांत साव, कटौद से श्री सुरित राम कश्यप व शिवरीनारायण से श्री लक्ष्मीचंद देवांगन सहित श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री सौरभ, श्री विनय आदि उपस्थित रहे। बैठक का आरंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व वंदना के साथ किया गया। बैठक में स्वल्पाहार की व्यवस्था व कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक सेमरा श्री बलराम जलतारे जी द्वारा किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा ने किया।




   


No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...