The Digital Teacher : अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जांजगीर में पठन विकास कौशल पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ...

अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जांजगीर में पठन विकास कौशल पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ...

राज्य व्यापी पठन कौशल कार्यक्रम का आयोजन 1 अप्रैल से 3 मई तक चलाया जाना है। आयोजन की तैयारियों को लेकर अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जांजगीर में 12 मार्च 2020 गुरूवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर पालिकाध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़वाल के मुख्य आतिथ्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. तोमर की अध्यक्षता व जिला नोडल अधिकारी श्री यू.के. रस्तोगी सहा. प्राध्यापक डाइट, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़वाल ने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि अभियान की सफलता के लिए आप सभी तन मन से जुट जाये और शासन की इस योजना को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि नगर पालिका इस अभियान में शिक्षा विभाग के साथ तैयार खड़ा है। 
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. तोमर ने अपने संबोधन में नवागढ़ ब्लाक में अभियान की बेहतर तैयारी के लिए बीईओ को बधाई देते हुए कहा कि अभियान की सफलता सभी के सहयोग से संभव होगा। गांव के मुखिया सरपंच से लेकर, एसएमसी मेंबर्स, मेंटर्स, शिक्षक, पालक सभी पठन विकास कौशल के लिए काम करें तो बेहतर परिणाम अवश्य आयेगा। 
अभियान के जिला नोडल अधिकारी श्री यू.के. रस्तोगी सहा. प्राध्यापक डाइट जांजगीर ने अपने संबोधन में शासन की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी तथा सभी सीएसी व पीएलसी मेंबर्स से उनके द्वारा तैयार योजना के बारे में जानकारी ली।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे ने पठन विकास कौशल की रूपरेखा व नवागढ़ ब्लाक में हो रही तैयारियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि जागरूकता रैली, दीवार लेखन, माताओं का उन्मुखीकरण के जरिये अभियान की सफलता हेतु तैयारी जारी है। 

पूरे योजना के तकनीकी बिंदूओं पर राष्टीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित शिक्षकों के तकनीकी समस्याओं का समाधान किया। 

सहा. वि.ख. शिक्षा अधिकारी  व अभियान के नवागढ़ ब्लाक नोडल अधिकारी श्री तरूण कुमार साहू ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में प्राप्त निर्देशों व अनुभवों पर बातचीत करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया तो वही डाइट के व्याख्याता श्री प्रद्युम्न कुमार शर्मा व श्री गोपेश कुमार साहू ने पठन विकास को और कैसे बेहतर ढंग से संचालित करें के संबंध में प्रकाश डाला। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का नवागढ़ बीईओ श्री लहरे की अगुवाई में गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने तथा आभार प्रदर्शन अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन जांजगीर के मुखिया श्री सुभाष जी ने किया। इस अवसर पर संकुल सिवनी से श्री हरनारायण कुर्रे व श्री दिलीप साहू, गौशाला नैला से श्री अनिल शर्मा, सदर जांजगीर से श्री विनोद पाण्डेय, खोखरा से श्री शैलेन्द्र तंबोली, धनेली से श्री पुरूषोत्तम लाल साहू, धुरकोट से श्री जी.आर. कर्ष, अवरीद से श्री दिनेश शुक्ला, सेमरा से श्री बलराम जलतारे, अमोदा से श्री अनिल कुमार पाण्डेय, सिऊड़ से श्री मुबारक खान, नवागढ़ से श्री गिरधर निराला, केरा से श्री गुरूबचन जाटवर, मिसदा से श्री लोमश श्रीवास, गोधना से श्री रामकिशोर साहू, सलखन से श्री उत्तरा कुमार आजाद, किरित से श्री रविकांत साव, कटौद से श्री सुरित राम कश्यप व शिवरीनारायण से श्री लक्ष्मीचंद देवांगन सहित पीएलसी मेंबर्स श्रीमती जयंती दुबे, सीमा सेमरे, श्रीमती श्रद्धा तिवारी, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती सरिता यादव, सपना राठौर, श्री राकेश सूर्यवंशी, श्रीमती डाली गोपाल, श्री मनोज दिवाकर, श्रीमती रमा श्रीवास, श्री प्रेमलाल यादव, श्री बदनराम परमहंस, श्री भोलाशंकर तिवारी, श्री होरीलाल कश्यप, श्री कमलेश कुमार कश्यप, श्री रामनारायण साहू, श्री प्रवीण बंजारा, रेवती साहू, श्री प्रमोद कुमार कंवर, श्री लीलाराम केंवट, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से श्री नीरज राणा, सारिका, अर्चना आदि उपस्थित रहे। 








गौशाला संकुल में शाल श्रीफल से नवागढ़ बीईओ का हुआ अभिनंदन
अपने बेहतर कार्य योजना से नवागढ़ ब्लाक के सभी संकुलों की अकादमिक व्यवस्था में कसावट लाने वाले बीईओ श्री विजय कुमार लहरे का 12 मार्च को गौशाला संकुल के माता उन्मुखीकरण कार्यशाला में पहुंचने पर संकुल प्रभारी श्री महारथी राठौर व समन्वयक श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा,  श्री शरद कुमार राठौर, श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी सहित संकुल भर के प्रधान पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे। 







No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...