The Digital Teacher : अमोदा के संकुल स्तरीय बैठक में पठन कौशल विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा ...

अमोदा के संकुल स्तरीय बैठक में पठन कौशल विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा ...

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अमोदा में आज 4 मार्च बुधवार को संकुल स्तरीय मासिक बैठक आहूत की गयी। बीईओ श्री नवागढ़ विजय कुमार लहरे व बीआरसीसी श्रीमती ऋषिकांता राठौर के मार्गदर्शन में शैक्षिक समन्वयक श्री अनिल कुमार पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित प्रधान पाठकों व शिक्षकों से शिक्षा गुणवत्ता पठन कौशल विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्य योजना तैयार की। उन्होंने संकुल के प्रत्येक प्राथमिक शाला हेतु उच्च प्राथमिक शाला से मेंटर का चयन करने, मातृ समिति का बैठक व संचालन करने, संकुल के शत प्रतिशत शिक्षकों को प्रार्थना के समय उपस्थित होकर फोटोग्राफस भेजे जाने, विद्यार्थियों की जाति प्रमाण पत्र बनवाने, आगामी परीक्षा सहित संज्ञानात्मक और सह संज्ञानात्मक गतिविधियों पर चर्चा, संगठनात्मक पक्ष व आधारभूत संरचना पर चर्चा के माध्यम से प्रकाश डाला तथा सभी से अपने विद्यालय में उक्त संदर्भ में काम करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने टेलीग्राम ग्रुप की महत्ता व उपयोगिता, नवाचार, बेस्ट प्रैक्टिस तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे शैक्षणिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। बैठक में श्री प्रमोद कुमार हंसराज प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला भादा, श्री कृष्ण कुमार सिंह प्र. प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला भैसदा, श्री सदाराम गोयल प्र. प्रधान पाठक जन. प्राथ. शाला भैसदा, श्री धनीराम कंवर प्र. प्रधान पाठक प्राथ. शाला अकलतरी, श्री उमाशंकर सूर्यवंशी शिक्षक पूर्व मा. शाला अमोदा, सुश्री कमलेश्री पुलस्य शिक्षक पूर्व मा. शाला गौद, श्री लीलाधर साहू स. शिक्षक प्रा. शाला अमोदा, श्री शिवमणी कश्यप स.शि. नवीन प्रा. शाला अमोदा, श्री विद्यानंद राठौर प्रधान पाठक नवीन प्रा. शाला भैसदा, श्री अनंदराम गोड़ प्र. प्रधान पाठक प्रा. शाला नवापारा, श्री सोनाउराम मांझी प्र. प्रधान पाठक प्रा. शाला केवा, श्री दिलीप कुमार रात्रे प्र. प्रधान पाठक प्रा. शाला गौद, श्री अश्वनी टेंगवर स. शिक्षक प्रा. शाला भादा, श्री अनिल देवांगन प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला पीथमपुर, श्री विशाल शर्मा प्र. प्रधान पाठक जन. प्राथ. शाला पीथमपुर, श्री प्रमोद साहू प्र. प्रधान पाठक प्रा. शाला गाड़ापाली, चिंतामणी साहू शिक्षक नवीन प्रा.शाला भैसदा आदि उपस्थित रहे।   






No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...