The Digital Teacher : पठन विकास कौशल अभियान को सफल बनाने सक्ती ब्लाक में हुई बैठक ...

पठन विकास कौशल अभियान को सफल बनाने सक्ती ब्लाक में हुई बैठक ...



राज्य व्यापी पठन विकास कौशल कार्यक्रम को सफल बनाने शैक्षणिक जिला सक्ती के बीआरसीसी कार्यालय सक्ती में 13 मार्च 2020 शुक्रवार को ब्लाक भर के सभी शैक्षिक समन्वयकों की महत्वपूर्ण बैठक डाइट जांजगीर के विद्वान अकादमिक सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें अभियान की बारिकियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। डाइट के व्याख्याता श्री प्रद्युम्न कुमार शर्मा ने अभियान की सफलता हेतु गांव के मुखिया सरपंच से लेकर, एसएमसी मेंबर्स, मेंटर्स, शिक्षकों व पालकों सभी से सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने सभी सीएसी से उनके संकुलों में हो रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। डाइट स्टाफ श्री एम.आर. चंद्रा ने पठन विकास कौशल के कार्ययोजना के बारे में मार्गदर्शन किया। डाइट के उप प्राचार्य श्री एल.के. पाण्डेय व श्री गोपेश कुमार साहू ने पठन विकास कौशल कार्यक्रम को ब्लाक में और कैसे बेहतर ढंग से संचालित करें इस संबंध में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जागरूकता रैली, दीवार लेखन, माताओं का उन्मुखीकरण के जरिये अभियान को बेहतर बनाया जा सकता है। पूरे योजना के तकनीकी बिंदूओं पर जिले के राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित शिक्षकों के तकनीकी समस्याओं का समाधान किया। ब्लाक के नोडल अधिकारी एबीईओ श्रीमती नीलिमा बड़गे ने पठन विकास कौशल की रूपरेखा व सक्ती ब्लाक के सभी संकुलों में हो रही तैयारियों का ब्यौरा दिया। श्रीमती बड़गे ने राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में प्राप्त निर्देशों व अनुभवों पर बातचीत करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वि.ख. स्त्रोत समन्वयक श्री एस.के. देवांगन ने मुस्कान पुस्तकालय के उपयोग, टीएलएम निर्माण व उसका उपयोग, अभियान का प्रचार प्रसार के संबंध में निर्देश दिए। इस बैठक में श्री जानकी प्रसाद सोनवानी संकुल केन्द्र जर्वे, लेखपाल श्री चैधरी संकुल केन्द्र रगजा, श्री कीर्ति कुमार चंद्रा संकुल केन्द्र टेमर, श्री छोटेलाल राव संकुल केन्द्र सकरेलीकला, श्री श्याम सिंह संकुल केन्द्र केरीबंधा, श्री रामकुमार राठौर संकुल केन्द्र बरपालीकला, श्री रामलाल राठौर संकुल केन्द्र सक्ती, श्री कीर्तन सिंह कंवर संकुल केन्द्र सकरेलीकला, श्री मदनमोहन जायसवाल संकुल केन्द्र नंदौरखुर्द, श्री संजीव कुमार साहू संकुल केन्द्र जेठा, श्री दिलबहार यादव संकुल केन्द्र जाजंग, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर संकुल केन्द्र खैरा सहित राज्यपाल पुरस्कृत नवाचारी शिक्षक श्री शैल कुमार पाण्डेय, श्री पुष्पेन्द्र कुमार कौशिक उपस्थित रहे।







No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...