The Digital Teacher : शास. उ.मा.शाला अमोदा में बोर्ड का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

शास. उ.मा.शाला अमोदा में बोर्ड का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के संकुल केन्द्र अमोदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोदा का छ.ग. बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में कक्षा 12 वीं में कुल 38 विद्यार्थी थे जिसमें 14 प्रथम श्रेणी में, 19 द्वितीय श्रेणी व 2 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10 वीं में कुल 64 विद्यार्थी थे जिसमें 22 प्रथम श्रेणी, 27 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।
बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में प्राचार्य गोविन्द प्रसाद चैरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला प्रबंधन समिति व स्टाफ की कड़ी मेहनत व एससीईआरटी के प्रोफेसर सतीश पाण्डेय सहित जिले के विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन से कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 92.1 प्रतिशत तथा 10 वीं का 76.6 प्रतिशत रहा। 12 वीं बोर्ड गणित समूह में कांतेश कुमार नामदेव पिता दिलीप कुमार ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ शाला में प्रथम स्थान बनाया, कुमारी ज्योति यादव पिता भरत लाल ने 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, खितेश कुमार चैहान पिता दिलीप कुमार ने 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान तथा कुमारी तिलोत्मा नामदेव पिता दिलीप कुमार ने 81.6 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से कक्षा दसवीं बोर्ड में कुमारी निहारिका चंद्राकर पिता नोहर लाल ने 85.1 प्रतिशत अंकों के साथ शाला में प्रथम स्थान पर रही, कुमारी संध्या यादव पिता मनोज यादव ने 81.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा कुमारी अंजली देवांगन पिता नारायण प्रसाद ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर डीईओ जी.पी.भास्कर, बीईओ जितेन्द्र कुमार बावड़े, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर, एबीईओ संजय देवांगन, आरएन शर्मा, अभिलाषा अग्रवाल, शाला के प्राचार्य गोविन्द प्रसाद चैरसिया, शैक्षिक समन्वयक अनिल पाण्डेय, सतीशचंद्र शुक्ला, श्रीमती दुर्गा भगत, आरती तिग्गा, श्रीमती अंजना खाखा, यू.एल. तारण, एस.एल.जोशी, विजय ताण्डे आरएमएसए प्रभारी, चंक्रपाल तिवारी, गोवर्धन राठौर, नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवी कमलेश, सदस्यगण पंचराम कमलेश, सीताराम देवांगन, महावीर करकल, कुशल देवांगन, श्रीमती निशा यादव उपसरपंच, सीताराम यादव सहित विद्यालयीन स्टाफ रमेश लदेर, मनमोहन साहू, सतीश साहू, अशोक देवांगन, सी.एस.राठौर, श्रीमती चांदनी सिंह, कौतुकमणि सिंह, राजेन्द्र सिंह राजपूत, रंजीत कश्यप, सैयन एक्का, शांतनु सूर्यवंशी, श्याम लाल यादव, पीएल राठौर, बृजेश करियारे, मंशाराम कौशिक, शंकर लाल बरेठ सहित समुदाय के लोगों ने बच्चों के उज्जवल्य भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है। विदित हो कि बीते शिक्षा सत्र 2016-17 में विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 89.1 प्रतिशत तथा हायर सेकेण्डरी का 84 प्रतिशत रहा जो कि जिले में प्रथम स्थान पर रहा और एससीईआरटी व माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर में प्राचार्य गोविन्द्र प्रसाद चैरसिया को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।


No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...