The Digital Teacher : विश्व हिंदी दिवस पर डिजिटल स्कूल में बालक-बालिकाओं के बीच हुआ वाद विवाद स्पर्धा ...

विश्व हिंदी दिवस पर डिजिटल स्कूल में बालक-बालिकाओं के बीच हुआ वाद विवाद स्पर्धा ...


जांजगीर-चांपा जिले के सरकारी डिजिटल स्कूल पूर्व माध्य. शाला नवापारा (अमोदा) नवागढ़ में आज 14 सितंबर 2022 बुधवार को विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक भानू प्रताप महाराणा के मार्गदर्शन में शिक्षक कन्हैया लाल मरावी व कर्मचारी हेमंत यादव व पालकों की मौजूदगी में बालक व बालिकाओं को दो दलों में विभाजित कर ”वर्तमान समय में हिंदी व अंग्रेजी भाषा के महत्व“ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी के पक्ष में गीतांजली यादव, प्रभा साहू, रजनी यादव, निशा यादव, खुश्बू बरेठ, काजल कंवर, आशा व दुर्गा कंवर ने हिस्सा लिया तो वही अंग्रेजी के पक्ष में पंकज यादव, हिमेश, कान्हा, गौरव, हितेश यादव, हिमेश देवांगन, युवराज व गांधीलाल ने अपना पक्ष रखा। अंत में वाद विवाद में बालिकाओं की टीम को विजयी घोषित कर कापी व कलम से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि देश में अलग-अलग धर्म व जाति के लोग रहते हैं। अलग अलग भाषाएं, बोलियां बोलने वाले, अलग अलग वेश-भूषा, खानपान व संस्कृति के लोग रहते हैं किंतु हिंदी हमारी मातृभाषा है हमें इसे बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा के महत्व को पहचानने और युवा पीढ़ी को इसके अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह दिन पूरे भारतवर्ष को जोड़ने वाली भाषा हिंदी पर गर्व करने का दिन है। आज हिंदी को पूरे विश्व में बेहद सम्मान दिया जाता है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों में हिंदी बोली जाती है। अंग्रेजी और मंदारिन के बाद हिंदी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है। नवाचारी शिक्षक राजेश सूर्यवंशी ने हिंदी विषय के प्रतिष्ठित लेखकों, कवियों, साहित्यकारों के संबंध में जानकारी देते हुए उनके योगदान की सराहना की गयी। कार्यक्रम में श्रीमती सावित्री बाई चौहान, श्रीमती दीपक बाई, श्रीमती जानकी बाई, श्री सनत साहू कर्मचारी हेमंत कुमार यादव सहित कक्षा छठवीं से गजानंद केंवट, रोहन साहू, तिलेश्वर केंवट, आशा साहू, आरती साहू, उमा केंवट, पंकज यादव, हिमांशु यादव, अरविंद यादव, देवराज यादव, रोशन केंवट, हिमांशी साहू, सिम्मी कंवर, दुर्गा कंवर, रिया साहू, कन्या कुमारी, युवराज साहू, यंकिता यादव, सिमरन यादव, चांदनी साहू, निधि यादव, दीपेश साहू, धनराज यादव। कक्षा सातवीं से पूजा कंवर, कविता कंवर, साहिल कंवर, शिवा केंवट, लव कुमार यादव, कुश कुमार यादव, शंकर लाल साहू, हिमांशु साहू, सागर साहू, शिवा साहू, सोनिया यादव, रीना साहू, श्रुति चौहान, रूचि चौहान, प्रतिज्ञा केंवट, सानिया साहू, प्रीति केंवट, काजल यादव, सानिया यादव, छाया यादव, संजना यादव, दामिनी गाड़ा, पायल यादव, खुश्बू बरेठ, निशा यादव, कान्हा यादव, हिमेश यादव, गौरव यादव, शीतल केंवट, अंजली साहू, काजल कंवर, देवलाल कुर्मी, अजेन केंवट, गांधीलाल केंवट, आरती यादव व हिमेश देवांगन। कक्षा आठवीं से अभय केंवट, सूरज कंवर, दीपक केंवट, संजय केंवट, मंदीप केंवट, सुमित साहू, गोमती केंवट, मनीषा केंवट, प्रभा साहू, संध्या चौहान, दिव्या केंवट, मंजू साहू, गीतांजली यादव, संजना यादव, अनिल यादव, भीमा यादव, रजनी यादव, मनीष यादव, निशी यादव, महारथी साहू, खितराज साहू, आर्यन यादव, प्रशांत कश्यप, दीपक कश्यप, दीप्ति साहू, भाग्यश्री साहू व रूपा साहू का सराहनीय योगदान रहा।
            












No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...