The Digital Teacher : शाला प्रबंधन समिति की बैठक में डिजिटल स्कूल की उपलब्धियों व समस्याओं पर हुई चर्चा ...

शाला प्रबंधन समिति की बैठक में डिजिटल स्कूल की उपलब्धियों व समस्याओं पर हुई चर्चा ...


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में आज 10 सितंबर बुधवार को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार शाला प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गयी। प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा, शिक्षक श्री कन्हैया लाल मरावी व नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विद्यालय की उपलब्धियों व मौजूदा समस्याओं पर समुदाय का ध्यान आकर्षित कराया गया। आहूत बैठक में बच्चों की नियमित व सक्रिय उपस्थिति, मासिक परीक्षाओं में प्रदर्शन व सुधार पर चर्चा, पालक शिक्षक सम्मेलन हेतु पालकों को जागरूक करना, उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग तथा समुदाय के लोगों को स्कूल से जोड़ने के उपाय, स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु तैयारी पर चर्चा, आजादी का अमृत महोत्सव हेतु घर-घर तिरंगा फहराने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करना, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति, इंस्पायर अवार्ड, शाला विकास योजना का निर्माण व क्रियान्वयन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय पारित किये गये। एसएमसी बैठक में प्रधान पाठक द्वारा भवन की जर्जर हालत, बारिश में सभी कमरों के छतों से पानी टपकना, शिक्षकों की कमी, कुछ बच्चों का पालकों के साथ पलायन कर जाने जैसे समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में एसएमसी अध्यक्ष श्री चंदराम साहू, ग्राम सरपंच श्री जोगेश चौहान, शाला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष सावित्री चौहान, पंच श्री लखन लाल साहू, शिक्षाविद श्री सोनाराम साहू, सदस्यगण श्री रघुवीर केंवट, श्री अनंदराम साहू, श्री चितरंजन साहू, कांति बाई साहू, मालती चौहान, रूपा चौहान, रामबाई साहू, संतोषी कंवर, बुटाना बाई, साधमति केंवट, पंचमती, सविता केंवट, श्री हेमंत यादव, महिला समूह अध्यक्ष बेदबाई साहू, रसोईया दीपक बाई साहू सहित पालकगण उपस्थित रहे।         




              
हर घर तिरंगा अभियान में डिजिटल स्कूल की सक्रिय सहभागिता, घरों में बांटे गये तिरंगे ... 
जांजगीर। नवागढ़ के सरकारी डिजिटल स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बच्चों सहित समुदाय को आजादी के अमृत महोत्सव में अपना सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया है। इसके लिए आज 10 अगस्त बुधवार को शिक्षक स्टाफ, बच्चों समेत गांव के घरों तक पहुंचकर तिरंगा झण्डा वितरित कर उसे फहराने की अपील की गयी है। हर घर तिरंगा अभियान में  सभी विद्यार्थियों का सरहनीय योगदान रहा। इस गतिविधि का उद्देश्य समुदाय के लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करना है। उन्होंने तिरंगा फहराते समय झंडा नीति यानी फ्लैग कोड आफ इंडिया के नियम-कायदों का ध्यान रखने की भी बात कही है। इस संबंध में नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हमारा देश इस बार आजादी की 75 वीं सालगिरह मनाने की जोरदार तैयारियां कर रहा है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। यह राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है। इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागेगी और तिरंगे को लेकर उनमें और समझ आएगी। शिक्षक श्री सूर्यवंशी ने आम लोगों से अपनी-अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की फोटो को तिरंगे से बदलने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने हेतु हर घर तिरंगा से जुड़ी चित्रकला प्रतियोगिताएं, क्विज और अन्य प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित किये जायेंगे।


            








No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...