The Digital Teacher : नवागढ़ ब्लाक स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन, अब संकुल स्तर पर होगा आयोजन ...

नवागढ़ ब्लाक स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन, अब संकुल स्तर पर होगा आयोजन ...


आंगनबाड़ी सहित कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई से जोड़ने अंगना म शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के गांवों तक पहुंचाने आज 3 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को विजन कोचिंग जांजगीर के सभागार में ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड के शैक्षिक समन्वयकों सहित 10 प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षिकाओं को मास्टर ट्रेनर श्रीमती शीला शर्मा व श्रीमती शालिनी शर्मा के द्वारा गतिविधि आधारित गहन प्रशिक्षण दिया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए नवागढ़ एबीईओ श्री राजीव नयन शर्मा ने कहा कि अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आंगनबाड़ी से कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी तक के बच्चों के लिए है, इससे बच्चे घर पर रहकर ही घर में उपलब्ध सामग्रियों से अपनी माताओं के द्वारा खेल खेल में अंकों एवं अक्षरों का ज्ञान प्राप्त करेंगे। बीआरसीसी नवागढ़ श्रीमती रिषिकांता राठौर ने कार्यशाला को अपने संबोधन में कहा कि माता ही बच्चों की प्रथम गुरु होती है। प्रशिक्षित शिक्षिकाओं के द्वारा संकुल स्तर पर आयोजन कर अन्य शिक्षिकाओं व माताओं को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुऐ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी माताओं का उन्मुखीकरण कर बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है।
इस तरह दिया गया अंगना म शिक्षा का प्रशिक्षण...
कार्यशाला में जहां मास्टर ट्रेनर श्रीमती शीला शर्मा (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला कनई)   व श्रीमती शालिनी शर्मा (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला भाठापारा नैला) द्वारा महिला शिक्षिकाओं के साथ जीवंत गतिविधि की गयी तो वही नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने विभिन्न गतिविधियों जैसे चित्र पर बातचीत, कहानी कविता सुनाना, आओ लिखना सीखे, चलो खेले खेल, मेहमान पहचानो, लुका छिपी, आओ शब्द बनाए, आओ नाचे गाए, वर्गीकरण करना, क्रम से सजाना, गिनती सीखना, जोड़ना, घटाना एवं अंक कूद को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर उन्हें प्रेरित किया। प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाएं श्रीमती योगेश्वरी तंबोली (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला पुटपुरा), श्रीमती अनामिका सिंह (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला भाठापारा नैला), श्रीमती गायत्री साहू (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला सेवई),  श्रीमती डाली गोपाल (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला भड़ेसर),  श्रीमती रागिनी तिवारी (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला गोड़पारा अमोरा), श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सिंह (सहा.शिक्षक, शास.नवीन प्राथ.शाला अवरीद), श्रीमती श्यामकली कश्यप् (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला मौहाडीह),  श्रीमती उमा कश्यप (सहा.शिक्षक, शास.जनपद प्राथ.शाला सिवनी),  श्रीमती अल्का तिवारी (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला अकलतरी) व श्रीमती सजनी रत्नाकर (सहा.शिक्षक, शास.प्राथ.शाला केरा) ने अपने विचार रखते हुए प्रशिक्षण को ज्ञानवर्धक एवं बच्चों के विकास में सहायक बताकर अपने कार्य क्षेत्र में इसे लागू करने के आश्वासन दिए।
डाइट, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन सहित शैक्षिक समन्वयकों ने की सहभागिता...
कार्यशाला में स्वीकृति मंच नवाचार के जिला समन्वयक श्री यू.के.रस्तोगी सहा.प्राध्यापक डाइट व श्री दीपक कुमार यादव व्याख्याता शा.उ.मा.शाला मड़वा सहित अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के जिला प्रमुख श्री मुनीर जी ने सहभागिता निभाया। डाइट के सहा.प्राध्यापक श्री यू.के.रस्तोगी ने कहा कि स्वीकृति मंच एक एनोवेशन प्रोग्राम है जो ऐसे शिक्षकों को मंच देने का काम कर रही है जो स्वेच्छा से किसी भी कक्षा व विषय को पढ़ाने, कोर्स पूर्ण कराने व स्वयं से प्रेरित होकर बेहतर नवाचार के लिए काम करना चाह रहे है। हम अभी ब्लाक लेवल पर ऐसे शिक्षकों का चिन्हांकन कर रहे है। इसके लिए आनलाईन व आफलाईन बैठके लगातार जारी है जिसके बाद जिले भर में पढ़ई तुंहर दुआर के साथ-साथ स्वीकृति मंच के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियां संपन्न होगी। इसी तरह से अपने संबोधन में अन्य अतिथि वक्ताओं ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा तीसरी तक के बच्चों को समझ के साथ पढ़ने, लिखने और उसका अर्थ समझने का लक्ष्य हमें पूरा करना है। निश्चित तौर पर माताओं एवं पालकों का सहयोग हम शिक्षकों को मिलता रहेगा तो निर्धारित लक्ष्य हम प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में श्री घुरवा राम कर्ष (शैक्षिक समन्वयक धुरकोट), श्री विनोद कुमार पाण्डेय (शैक्षिक समन्वयक सदर जांजगीर), श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी (शैक्षिक समन्वयक अमोदा), श्री दीपक कुमार थवाईत (शैक्षिक समन्वयक क्रमांक 2 जांजगीर), श्री अनिल कुमार शर्मा (शैक्षिक समन्वयक गौशाला नैला), श्री साहेब लाल दिवाकर (शैक्षिक समन्वयक धाराशिव खोखरा), श्री तेरस राम रात्रे (शैक्षिक समन्वयक बुड़ेना), श्री तुलाराम कश्यप (शैक्षिक समन्वयक सुकली), श्री दिलीप कुमार साहू (शैक्षिक समन्वयक सिवनी), श्री जयप्रकाश नवरत्न (शैक्षिक समन्वयक कटौद), श्री महेश्वरपुरी गोस्वामी (शैक्षिक समन्वयक बनारी), श्री संजय सिंह राठौर (शैक्षिक समन्वयक अवरीद), श्री गुरूबचन सिंह जाटवर (शैक्षिक समन्वयक केरा), श्री रोहित कुमार पटेल (शैक्षिक समन्वयक तुस्मा), श्री रविकांत साव (शैक्षिक समन्वयक उदयभाठा), श्री दिनेश्वर शुक्ला (शैक्षिक समन्वयक महंत), श्री राजराजेश्वर शर्मा (शैक्षिक समन्वयक बोड़सरा), श्री अनिल कुमार पाण्डेय (शैक्षिक समन्वयक गौद) व अभिनव तिवारी (शैक्षिक समन्वयक खोखसा) सहित बीआरसीसी स्टाफ श्री योगेश कुमार चौहान (एम.आर.ए.), श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री संतोष कुमार साहू लेखापाल, श्री विनय यादव कम्प्यूटर आपरेट व सौरभ कैवर्त आदि उपस्थित रहे जिनके माध्यम से संकुल स्तर पर आगामी दिनों में यह कार्यशाला आहूत की जायेगी जिसके फलस्वरूप छोटे बच्चों में अंक व अक्षर ज्ञान, संक्रियाए, कौशल व अभिव्यक्ति क्षमता, भावनात्मक और रचनात्मक विकास के साथ साथ बौद्विक क्षमता का विकास होगा। 
                  






















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...