The Digital Teacher : नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने स्कूली गाँव के गलियों को प्रिंट-रिच में किया तब्दील ....

नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने स्कूली गाँव के गलियों को प्रिंट-रिच में किया तब्दील ....

 
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, समस्त डाईट, जिला मिशन समन्वयकों व प्राचार्यों को जारी कर गाँवों को प्रिंट-रिच गाँव/वार्ड के रूप में तैयार किए जाने के निर्देश दिए है। इधर जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के संकुल केन्द्र अमोदा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा के शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बच्चों व समुदाय के लोगों के साथ मिलकर गांव के स्कूल मोहल्ला वार्ड को पूरी तरह से प्रिंट रिच में तब्दील कर दिया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रस्तावित फाउण्डेशन लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी (एफ.एल.एन.) एवं माह फरवरी 2021 के चर्चा पत्र से जानकारी हासिल कर यह कार्य किया गया है। 
पत्र में कहा गया है कि जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की शालाओं के लिए मीडिया मद में पूर्व में प्रथम किश्त के रूप में रुपए 750 रूपये प्रति शाला के मान से बजट उपलब्ध करवाया गया था। इसी मद में द्वितीय किश्त के रूप में रुपाए 750 रूपये प्रति शाला के मान से बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षकों को इस मद से निम्नलिखित कार्य सामुदायिक सहयोग लेते हुए करवाना होगा-
1. बच्चों एवं समुदाय में साक्षरता कक्षाओं में सीख रहे वयस्कों को अपने आसपास प्रिंट-रिच वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रिंट-रिच गाँव/वार्ड।
2. प्रिंट-रिच गाँव/वार्ड के माध्यम से मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशलों को हासिल करने की दिशा में सक्रिय होकर कार्य करना । 
3. माह फरवरी 2021 के चर्चा पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं को कार्यान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर पीएलसी को चित्रांकन हेतु नमूना या ब्लू-प्रिंट तैयार कर शालाओं को उपलब्ध करवाए जाने एवं सोशियल मीडिया के माध्यम से सुझाव देना। 
4. इस प्रकार से माह मार्च के अंतिम सप्ताह तक जिले के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं से संबंधित ग्रामों/वार्डों को प्रिंट-रिच गाँव/वार्ड के रूप में तैयार करना और अपने शाला संकुल प्राचार्य से इस बाबत सर्टिफिकेट लेना कि उनके अधीनस्थ सभी शालाओं में प्रिंट-रिच गाँव/वार्ड बनकर तैयार कर लिया गया है।
5. इन प्रिंट-रिच गाँव/वार्ड के माध्यम से बच्चों एवं बड़े-बुजुर्गों को नियमित रूप से भाषा एवं गणित से संबंधित विभिन्न कार्यों को पूरा करने में सहयोग करना।
उपरोक्त कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न करते हुए प्रत्येक शाला अपने यहाँ तैयार प्रिंट रिच गाँव/वार्ड के बारे में एक ई-बुक तैयार कर उसे सभी के साथ सोशियल मीडिया के माध्यम से साझा करेंगे। इनका उपयोग करते हुए आगे शीघ्रताशीघ अपने गाँव के सभी बच्चों एवं बड़े-बुजुर्गों को फाउण्डेशन लिटरेसी एण्ड न्यूमेरेसी हासिल करने में सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इस कार्य हेतु बेसिक जानकारी के लिए माह फरवरी 2021 का चर्चा पत्र सी.जी.स्कूल डाट इन वेबसाईट से डाउनलोड करें एवं उसके आधार पर अपने अपने क्षेत्र के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार कर शालाओं को साझा करने कहा गया है।














 

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...