The Digital Teacher : अकलतरा संकुल के शिक्षकों का खिलौना शिक्षण शास्त्र पर कार्यशाला संपन्न हुआ...

अकलतरा संकुल के शिक्षकों का खिलौना शिक्षण शास्त्र पर कार्यशाला संपन्न हुआ...


नई शिक्षा नीति 2020 के महत्वपूर्ण बिंदु खिलौना शिक्षण शास्त्र (टाय पेडागाजी) पर आज 13 फरवरी शनिवार को संकुल केन्द्र अकलतरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यशाला में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने प्रोजेक्टर पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के महत्वूपर्ण बिंदूओं पर प्रकाश डालते हुए स्कूलों में बच्चों के लिए खिलौने उपलब्ध कराने और खेल-खेल में बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान करने टाय पेडागाजी के उपायों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। इस दौरान स्कूल स्तर पर खिलौना बनाने एवं उनके शैक्षिक उपयोग व प्रदर्शनी करने, वर्षों पूर्व किस प्रकार के खिलौनों से खेला जाता था, इसकी जानकारी एकत्र कर उन्हें बनाने, ऐसे खिलौने जिसके माध्यम से विभिन्न विषयों को सीखने में सहयोग मिले, इको फ्रेण्डली खिलौने बनाने, संस्कृति, समाज व इतिहास की जानकारी देने वाले खिलौने, सामाजिक एवं मानव मूल्यों को विकसित करने वाले खिलौने, स्वस्थ रहने, अभ्यास, कसरत एवं खेलकूद का अवसर देने वाले खिलौने, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए खिलौने तथा मनोरंजन, लाजिकल थिंकिंग एवं रचनात्मक कौशल विकसित करने वाले खिलौने के संबंध में विविध जानकारी प्रदान की गयी। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सूर्यवंशी ने इसके लिए समुदाय में बड़े-बुजुर्गों से चर्चा करने, स्थानीय कारीगरों से मदद लेने, कबाड़ से जुगाड़ आधारित खिलौने बनाने जैसे मुद्दों पर बातचीत की। कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक श्री जयंत सिंह क्षत्रिय ने करते हुए कहा कि इन उपायों के आधार पर आगामी दिनों में संकुल स्तर पर वृहद स्तर पर स्वनिर्मित खिलौनों की प्रदर्शनी रखी जायेगी। एक दिवसीय कार्यशाला में बीआरसीसी अकलतरा श्री शैलेन्द्र सिंह बैस, संकुल प्रभारी श्री वस्त्रराज सिंह चौहान, परसाही सीएसी श्री अमरीश सिंह बैस, वरिष्ठ शिक्षक श्री छेदीलाल शर्मा, श्री असीमधर दीवान जांजगीर, श्रीमती रजनी पाण्डेय, श्रीमती रश्मि दुबे, श्रीमती निर्मला दास, श्रीमती तीरथ बाई, श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती खलेश्वरी कश्यप, श्रीमती तारामनी केरकेट्टा, श्री ब्रजकिशोर शर्मा, श्री राजेन्द्र कश्यप, श्री दामोदर चौधरी, श्री विजय कंवर, श्री गोपाल सिंह तंवर, श्री अजय सिंह, श्री विनोद कुमार, श्री गोरेलाल खूंटे, श्री भूपेन्द्र लदेर व श्री अनिल देवांगन सहित संकुल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।













No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...