The Digital Teacher : कोरोना संकट के बीच शैक्षणिक गतिविधियों के बेहतर संचालन हेतु अब पी.एल.सी. होगा मुख्य प्लेटफार्म...

कोरोना संकट के बीच शैक्षणिक गतिविधियों के बेहतर संचालन हेतु अब पी.एल.सी. होगा मुख्य प्लेटफार्म...

  

कोरोना को ध्यान में रखते हए आगे निकट भविष्य में फेस टू फेस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना संभव नहीं होगा संकुल स्तर पर भी मासिक समीक्षा सह प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षकों को नहीं बुलाया जा सकेगा। बहुत बड़ी संख्या में शिक्षकों के आनलाइन ग्रुप से भी क्षेत्र में बहुत अधिक सहयोग नहीं मिल सकेगा इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे गुणवत्ता संबंधी कार्यों के लिए छोटे छोटे समूहों में शिक्षकों का प्रोफेशनल लर्निग कम्युनिटी का गठन कर उनके माध्यम से कार्य किया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर से इस संबंध में आदेश जारी कर कहा गया है कि कोरोना काल में शिक्षा गुणवत्ता में समर्थन देने एवं अपने-अपने छोटे सीमित क्षेत्र में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन कर शैक्षणिक गतिविधि संचालित की जायेगी। इस हेतु जमीनी स्तर पर गठित प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की जानकारी संकलित करने आनलाइन फार्म उपलब्ध कराया जायेगा। इस हेतु जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखण्ड में 24, बलौदा विकासखण्ड में 33, बम्हनीडीह विकासखण्ड में 31, डभरा विकासखण्ड में 29, जैजैपुर विकासखण्ड में 41, मालखरौदा विकासखण्ड में 31, पामगढ़ विकासखण्ड में 34, सक्ती विकासखण्ड में 34 तथा नवागढ़ विकासखण्ड में सर्वाधिक 42 पी.एल.सी. गठन करने के निर्देश जारी किये गये है। पीएलसी गठन का तरीका क्या होगा? वह किस तरह से काम करेगा? इन सब मुद्दों पर आप सबको विस्तार पूर्वक जानकारी इस ब्लाग में उपलब्ध करायी जा रही है-

राज्य में स्थानीय स्तर पर छोटे सक्रिय प्रोफेशनल लर्निंग (पीएलसी) कम्युनिटी का गठन 
राज्य में संकुल स्तर पर अकादमिक चर्चाओं के लिए मासिक समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण का विगत पांच वर्षों से निरंतर आयोजन किया जा रहा है और इन चर्चाओं को आगे बढाने एवं गुणवत्ता पर फोकस रखे जाने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय से नियमित रूप से चर्चा पत्रों को तैयार कर आपकी ओर भेजा जा रहा है। संकुल स्तर एवं उसके ऊपर शालाओं में गुणवत्ता सुधारने हेतु प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अब हम स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाकर उनके माध्यम से सभी शिक्षकों को सक्रिय कर काम करेंगे इस प्रकार राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर पढाई की सुविधा देने हेतु प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पीएलसी) का सहयोग लिया जायेगा।

प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी क्या है? 
प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी शिक्षकों का एक छोटा समूह है जो आपस में मिलकर अपनी अपनी शालाओं में बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने हेतु आपस में मिलकर एक दूसरे से सीखते और सिखाते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना है। 

प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन क्यों? 
राज्य में शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रत्येक शिक्षक का निरंतर क्षमता विकास शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से संभव नहीं हो पाता। कोरोना की वजह से फेस टू फेस प्रशिक्षण दिया जाना भी अब संभव नहीं हो पा रहा है। आजकल टेक्नोलोजी के इस युग में इंटरनेट एवं सोशियल मीडिया के माध्यम से बहुत सारी चीजें सीखी जा सकती हैं। इसलिए प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के माध्यम से हम शिक्षकों का एक ऐसा समूह तैयार करना चाहते हैं जिसके माध्यम से वे एक दूसरे से सीखकर अपनें आपको अपडेट रख सकें। प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन कैसे करेंगे ? पहले हम किसी भी कोने से इच्छुक शिक्षकों के साथ मिलकर उन्हें शामिल कर प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बना लेते थे। अब हम कुछ सीमित स्कूलों को लेकर उनका अपना प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन करेंगे। एक प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी में छह से लेकर अधिकतम दस शालाओं के शिक्षक सम्मिलित होंगे इन शालाओं में प्राथमिक से लेकर हायर सेकन्डरी तक की शालाएं शामिल होंगी। वर्तमान में संचालित संकुल इनमें से एक पीएलसी का काम करेगा जो अपने आसपास आसानी से पहुँचने वाली शालाओं को जोड़ सकेगा। नए पीएलसी का गठन अतिरिक्त शालाओं को शामिल करते हुए निर्धारित संख्या में शालाओं को शामिल करके किया जा सकेगा। शालाओं की पहुँच सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक संकुल के बाहर अन्य संकुल की शालाओं को भी नए गठित हो रहे पीएलसी में शामिल किया जा सकेगा।

प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का आकार छोटा क्यों ? 
बहुत बड़े आकार के प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के गठन से उनमे केवल कुछ सदस्य ही सक्रिय रहते हैं और बाकी मूक दर्शक मात्र बनकर रह जाते हैं द्य छोटे पीएलसी होने से और किसी निर्धारित क्षेत्र के लिए जिम्मेदार पीएलसी के होने से उन्हें काम करने में आसानी होगी एवं सभी अपनी सक्रिय सहभागिता दे सकेंगे। कोरोना को ध्यान में रखते हुए हम अधिक संख्या में एकत्रित होकर एक जगह बैठकों का आयोजन नहीं कर सकते और ना ही बहुत अधिक दौरे कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे समूहों का गठन करना अत्यंत आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखकर छोटे स्तर पर प्रोफेशनल लानिंग कम्युनिटी का गठन कर सभी शिक्षकों को सक्रिय करते हुए अपने अपने सीमित क्षेत्र में सीमित लोगों के साथ मिलकर कुछ बेहतर करने की दिशा में कार्य किए जाने की आवश्यकता है ताकि कम लोगों और कम स्कूलों के साथ कुछ ठोस कार्य किया जा सके।

 प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के लीडर का चयन 
इस प्रकार से अब पुराने संकुल स्त्रोत केंद्र में एक या अधिक पीएलसी का गठन हो जाएगा। प्रत्येक पीएलसी में उस पीएलसी के क्षेत्र में आने वाले प्राथमिक से लेकर हायर सेकन्डरी स्तर के सभी शिक्षक शामिल होंगे इन सभी शिक्षकों के बीच आपस में चर्चा कर किसी एक सक्रिय, टेक्नोलोजी में दक्ष, नेतृत्व गुण वाले एवं केवल अकादमिक कार्यों में रूचि लेने के साथ-साथ नवाचार कर अपने पीएलसी को बहुत आगे तक लेकर जाने के इच्छुक योग्य व्यक्ति का चयन अपने अपने पीएलसी में सर्व सम्मति से कर लेवें। कोशिश यह करें कि आपने जिस स्कूल को पीएलसी के लिए चुना है, उसी स्कूल के किसी सक्रिय शिक्षक जो उपरोक्त योग्यता रखते हों, उनका चयन पीएलसी के लीडर के रूप में किया जाए। संकुल समन्वयकों के चयन में चूंकि उन्हें बहुत दूर-दूर तक दौरा करना होता है और बहुत अधिक बैठकों में शामिल होना, प्रशासकीय कार्य आदि की जिम्मेदारी थी इसलिए इस कार्य में महिलाएं शामिल नहीं हो पाई। परन्तु पीएलसी में लीडर के चयन करते समय कोशिश करें कि लगभग पचास प्रतिशत महिलाएं ऐसे पीएलसी का नेतृत्व करें द्य ऐसी महिलाएं जो अपने पीएलसी के सभी स्कूलों में माह में एक बार जा सकें और आने पीएलसी के सभी शिक्षकों को निर्धारित स्कूलों की गुणवत्ता के लिए मिलकर सुधार के लिए सहयोग ले सकें। 

प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का नाम 
इस प्रकार से गठित किए जा रहे विभिन्न पीएलसी का नामकरण में एकरूपता होनी चाहिए। गठन के कुछ समय पश्चात हम इन पीएलसी को डाईस कोड की तरह से कुछ नंबर देने के बारे में भी सोच सकते हैं। अभी फिलहाल नाम देते समय आप अंग्रेजी में अपने पीएलसी का नाम इस प्रकार से देंगे-

PLC (School Name-MS NAWAPARA) (Block Name- Nawagarh) (District Name Janjgir-Champa) (Total Schools-7) 
PLC MS NAWAPARA NAWAGARH JANJGIR-CHAMPA 7

सभी पीएलसी इसी प्रकार से अपना नाम का चयन करेंगे। इसी नाम से सभी पीएलसी अपना अपना सोशियल मीडिया ग्रुप बनाएंगे और केवल अपने संकुल के प्राथमिक से लेकर हायर सेकन्डरी के सभी शिक्षकों को शामिल करेंगे द्य चूंकि इस ग्रुप में सदस्यों की संख्या अधिक नहीं होगी, आप चाहें तो इसे व्हात्सेप्प ग्रुप अथवा फिर टेलीग्राम में इस ग्रुप का गठन कर सकते हैं। टेलीग्राम ग्रुप में व्हात्सप्प की तुलना में अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के माध्यम से विभिन्न कार्य 
इस प्रकार से छोटे छोटे पीएलसी वर्तमान में चल रहे संकुल स्त्रोत केन्द्रों के सभी अकादमिक कायों में उनको सहयोग देंगे द्य इनके माध्यम से करवाए जाने वाले प्रमुख कार्य इस प्रकार से होंगे-

* शाला संकुल में शैक्षिक कैलेण्डर का निर्धारण कर समय पर पालन सुनिश्चित करना 

* शिक्षकों के समूह में निरंतर अकादमिक चर्चाओं को साझा कर प्रोफेशनल विकास 

* पीएलसी सदस्यों के साथ समय समय पर अकादमिक चर्चाओं हेतु बैठक 

* अपने पीएलसी के भीतर की शालाओं का माह में एक बार शैक्षिक निरीक्षण 

* बच्चों में लर्निंग आउटकम की नियमित रूप से ट्रेकिंग एवं उपचारात्मक शिक्षण 

* सामुदायिक सहयोग से शालाओं में संसाधन लाने हेतु आवश्यक प्रयास 

* सभी शालाओं में समय पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के साथ

साथ समय का सीखने-सिखाने हेतु अधिकतम उपयोग 9 शिक्षक प्रशिक्षण की आवश्यकता का अध्ययन कर ऊपर डाईट में भेजना 

* शाला प्रबन्धन समितियों के सदस्यों का समय समय पर क्षमता विकास कर उनके माध्यम से शाला प्रबन्धन में आवश्यक सहयोग लेना

* अप्रवेशी, शाला त्यागी एवं लंबे समय से अनुपस्थित बच्चों की पहचान कर उनके सेतु
पाठ्यक्रम आयोजित कर आयु अनुरूप कक्षाओं में प्रवेश की दिशा में कार्य 

* बच्चों को स्थानीय भाषा में शिक्षा सुविधा देने आवश्यक संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध
कराना 

* शिक्षकों को लर्निंग आउटकम आधारित सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग कर
अध्यापन करने समुचित व्यवस्थाएं 

* दिव्यांग बच्चों को समावेशी अथवा आवश्यकतानुसार अन्य सुविधा देने हेतु पहल 

* बालिकाओं की शिक्षा एवं वंचित वर्गों की शिक्षा हेतु आवश्यक योजनाएं विभिन्न स्तरों पर बच्चों की उपलब्धि में सुधार हेतु समय समय पर फोर्मेटिव. सावधिक एवं समेटिव आकलन को सही तरीके से आयोजन में सहयोग

प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की जानकारी की आनलाइन प्रविष्टि 
वर्तमान में राज्य में बहुत सारे पीएलसी कार्य कर रहे हैं परन्तु राज्य स्तर पर उनके रिकार्ड उपलब्ध नहीं है अब हम पीएलसी के कार्यों को व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर रहे हैं। इसलिए इस प्रकार से गठित की जा रहे पीएलसी का विवरण राज्य स्तर पर आवश्यक होगा। इस हेतु हम आनलाइन प्रविष्टि के लिए आपको लिंक भेजने जा रहे हैं। इन लिंक में जानकारी सोच समझ कर भरनी होगी। इस हेतु आप अपने संकुल या विकासखंड स्तर पर आधिक से अधिक शिक्षकों एवं संकुल समन्वयकों से गहन सोच विचार कर आवश्यक जानकारी एकत्र कर लेवें। एक बार आनलाइन जानकारी भरे जाने के बाद उसे बदलना मुश्किल होगा। इसलिए विकासखंड स्तर पर प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन करते समय एवं आनलाइन प्रविष्टि के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर विचार विमर्श कर जानकारीको भरें-

1. प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन करते समय एक प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी में छह से लेकर अधिकतम दस प्राथमिक से लेकर हायर सेकन्डरी स्तर की शालाएं ही हो।

2. वर्तमान में संचालित संकुल स्त्रोत केंद्र को एक प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का आधिकारिक दर्जा दिया जाए। इस प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी में आसपास एवं बेहतर पहुँच वाले छः से दस शालाओं को शामिल किया जाए। 

3. एक संकुल में अधिक शालाएं होने की स्थिति में एक और उच्च प्राथमिक या हायर सेकन्डरी स्कूल को दूसरा प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाया जाए जिसमें उसके आसपास के छः से दस तक के अन्य शालाओं को सम्मिलित किया जाए। 

4. यदि एक संकुल में वर्तमान में बीस के आसपास शालाएं हैं तो उस संकुल में तीन प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी (पी एल सी) का गठन किया जाए नए पीएलसी का गठन करते समय उसे किसी उच्च प्राथमिक अथवा हायर सेकन्डरी शाला में ही रखा जाए।

5. इस प्रकार गठित किए जा रहे पीएलसी में एक सक्रिय शिक्षक का चयन लीडर के रूप में सर्वसम्मति से किया जाए। पीएलसी के लीडर के कार्यों का अवलोकन कर उसके लिए सबसे योग्य शिक्षक का सर्वसम्मति से चयन कर उनका नाम, मोबाइल नंबर आदि आनलाइन प्रविष्टि के लिए अपने पास रखें। जिस स्कूल का चयन आपने पीएलसी के लिए किया है कोशिश करें कि उसी स्कूल से पीएलसी लीडर का चयन किया जाए। 

6. विकासखंड स्तर से आनलाइन एंट्री के पूर्व उपरोक्तानुसार सभी तथ्यों का क्षेत्र में परीक्षण कर लेवें। कौन से पीएलसी में कौन कौन से स्कूल शामिल होंगे, इसका पूरी तरह से वेरिफिकेशन कर लेवें क्योंकि एक बार प्रविष्टि के बाद आपको इस जानकारी को दुबारा बदलने का अवसर नहीं दिया जाएगा। एक पीएलसी में स्कूलों के चयन में दूरी, पहुँच का रास्ता एवं सभी की सुविधा के साथ-साथ इस चयनित पीएलसी की शाला में मासिक बैठकों के आयोजन के लिए कक्ष की उपलब्धता आदि पर भी ध्यान देवें । क्योंकि कोरोना की वजह से अब मासिक बैठकों में छोटे छोटे समहों को उपस्थित होना होगा और वर्तमान में संचालित संकुलों में स्थान उपलब्धता कम होगी। अतः मासिक बैठकों का आयोजन फिजिकल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हा नवगठित पीएलसी में किया जाएगा।

एक विकासखंड में कुल प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी 
आप प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन करते समय एवं उनकी आनलाइन प्रविष्टि करते समय इस बात की जानकारी ले लेवें कि आपके विकासखंड में कुल कितने प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन करना है। नीचे दिए गए टेबल में विकासखंडवार कुल कितने प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन करना हैं, जानकारी दी गयी है। 

संकुलों में से पीएलसी का गठन करते समय संकुल के भीतर की शालाओं के अलावा दूरी, पहुंच और सुविधा का ध्यान रखकर आसपास की संकुल की शालाओं को भी शामिल कर पीएलसी का गठन किया जा सकता है। 

इस बाबत अच्छी तरह से अपने अपने ब्लाक में चर्चा कर लेवें क्योकि एक बार आपके द्वारा आनलाइन प्रविष्टि हो गयी तो हम उसके अनुसार रिकार्ड अपडेट कर राज्य में संचालित पीएलसी का रिकार्ड तैयार कर सकेंगे।

पी एल सी के लिए सोशियल मीडिया का गठन 
एक बार जब आप अपनी जानकारी आनलाइन भर लेवें और यह तय हो जाए कि आपके प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी में कौन कौन से स्कूल शामिल हो रहे हैं तब उस पीएलसी का एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर उसमें अपने पीएलसी के प्राथमिक मे लेकर हायर सेकन्डरी शिक्षकों को अनिवार्यतः शामिल करें ताकि कोरोना काल में आप आपस में सोशियल मीडिया से जुड़कर अपने काम जारी रख सकें। फिलहाल इस सोशियल मीडिया में केवल अपने पीएलसी के सदस्यों को ही जोड़ें बाहर के सदस्यों को अभी बिलकुल भी शामिल नहीं करें। सोशियल मीडिया का नाम रखने हेतु ऊपर समझाए गए उसी फोर्मेट का उपयोग करें-
PLC (School Name------------) (Block Name- Nawagarh) (District Name
Janjgir-Champa) (Total Schools - ---)
PLC -----Nawagarh Janjgir-Champa ---
एक बार उपरोक्तानुसार सभी पीएलसी का गठन होकर उसकी जानकारी हमारे पास आनलाइन आ जाए, तब हम आगे मिलकर कुछ बेहतर कार्य करने की दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर सकेंगे।
धन्यवाद ...

आप सभी का दिन मंगलमय हो, जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़ ...


No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...