The Digital Teacher : टीम्स कार्य को पूर्ण कराने शैक्षिक समन्वयकों की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न...

टीम्स कार्य को पूर्ण कराने शैक्षिक समन्वयकों की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न...


TEAMS (Total Education Assessment And Management System) में शिक्षकों का शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण कराने, विद्यालय पंजीयन कराने, प्रोगेशन व कक्षा 1 के सभी बच्चों का पंजीयन के तकनीकी कार्य को ब्लाक में शत प्रतिशत पूर्ण कराने आज आज 22 अक्टूबर 2019 मंगलवार को दोपहर 12 बजे से नवागढ़ बीईओ कार्यालय में सभी शैक्षिक समन्वयकों की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी 18 संकुल केन्द्रों से समन्वयक उपस्थित हुए। टीम्स के तकनीकी प्रभारी राजेश कुमार सूर्यवंशी जी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. तोमर जी, बीईओ श्री आर.एल. जायसवाल जी, बीआरसीसी श्रीमती रिषीकांता राठौर जी, एबीईओ राजीव नयन शर्मा जी, श्री संजय देवांगन जी, जिला प्रोग्रामर श्री आशुतोष चौबे जी, श्री रमेश कुमार राठौर जी के मार्गदर्शन में टीम्स पर शिक्षकों का पंजीयन, विद्यालयों का पंजीयन विद्यार्थियों का पंजीयन व प्रोगेशन कार्य संपन्न हो रहा है। वर्तमान में नवागढ़ ब्लाक में करीब 40 शिक्षक ही टीम्स में पंजीयन से बचे हुए है जिन्हे 23 अक्टूबर को शिविर लगाकर शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। उन्होंने संकुलवार छूटे हुए शिक्षकों की जानकारी समन्वयकों की दी तथा कारणों पर चर्चा की गयी। इसके अलावा विद्यार्थी प्रोगेशन, कक्षा 1 में पंजीयन जैसे मुद्दों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। टीम्स मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सूर्यवंशी ने शिक्षा सत्र 2019-20 के आंकड़ों के सदंर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि नवागढ़ ब्लाक में कुल 18 संकुल केन्द्र धनेली, गौशाला नैला, गोधना, कटौद, खोखरा, नवागढ़, शिवरीनारायण, किरीत, सदर जांजगीर, सेमरा, मिसदा, केरा, अमोदा, सलखन, धुरकोट, सिउड़, अवरीद व सिवनी है। ब्लाक भर में कुल 347 सरकारी विद्यालय है जिनमें से 199 प्राथमिक विद्यालय, 105 पूर्व माध्यमिक विद्यालय, 43 हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय शामिल है। शिक्षकों की संख्या 1637 है जिसमें नियमित शिक्षक 341, पंचायत शिक्षक 159, नगरीय निकाय के 97 व संविलियन के शिक्षकों की संख्या 1040 है। इसी तरह से टीम्स वेबसाइट में आज 22 अक्टूबर की स्थिति में कुल विद्यार्थियों की संख्या 40 हजार 675 है जिसमें से 28 हजार 603 का प्रोगेसन किया जा चुका है नये विद्यार्थियों की पंजीयन की संख्या 7 हजार 997 है। बीईओ श्री जायसवाल ने इस कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश सभी समन्वयकों को दिए। एबीईओ श्री संजय देवांगन ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर चर्चा की। इस बैठक में बीईओ श्री राधेलाल जायसवाल, एबीईओ श्री संजय देवांगन जी, श्री तरूण कुमार साहू जी, श्री इन्द्रमणि सिंह जी, श्री विनोद पाण्डेय शैक्षिक समन्वयक सदर जांजगीर, श्री बलराम जलतारे शैक्षिक समन्वयक सेमरा, श्री मुबारक खान शैक्षिक समन्वयक सिउड़, श्री अनिल कुमार पाण्डेय शैक्षिक समन्वयक अमोदा, श्री लोमेश राम श्रीवास शैक्षिक समन्वयक मिसदा, श्री लक्ष्मीचंद देवांगन शैक्षिक समन्वयक शिवरीनारायण, श्री यू.के. आजाद शैक्षिक समन्वयक सलखन, श्री हरप्रसाद कुर्रे शैक्षिक समन्वयक सिवनी, श्री शैलेन्द्र तंबोली शैक्षिक समन्वयक खोखरा, श्री रामकिशोर साहू शैक्षिक समन्वयक गोधना, श्री दिनेश्वर प्रसाद शुक्ला शैक्षिक समन्वयक अवरीद, श्री गुरूबचन सिंह जाटवर शैक्षिक समन्वयक केरा, श्री घुरवा राम कर्ष शैक्षिक समन्वयक धुरकोट, श्री गिरधर निराला शैक्षिक समन्वयक नवागढ़, श्री सुरितराम कश्यप शैक्षिक समन्वयक कटौद सहित बीईओ कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टीम्स के वेबसाईट में शिक्षक पंजीयन का लिंक-
 https://shiksha.cg.nic.in/teams/admin/teacher/teacherregistration.aspx        
टीम्स के वेबसाईट में स्कूल पंजीयन का लिंक- 
 http://shiksha.cg.nic.in/cgteamsSchool/UserRegistration.aspx         

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...