The Digital Teacher : समाज सेवी संस्था के मंच से नवाचारी शिक्षक राजेश सूर्यवंशी को मिला सम्मान

समाज सेवी संस्था के मंच से नवाचारी शिक्षक राजेश सूर्यवंशी को मिला सम्मान


रामबती लाखनसाव फाउण्डेशन सरहर (बाराद्वार) द्वारा 22 सितंबर 2019 रविवार को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के करीब 70 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण राठौर (आई.ए.एस.) रायपुर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चांपा श्रीके.एस. तोमर, बीईओ बम्हनीडीह श्री कमल कपूर बंजारे व प्रांताध्यक्ष शास. शिक्षक संघ छ.ग. श्री विरेन्द्र कुमार दुबे उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.चंद्रिका साहू व डा. अमित साहू (एम.बी.बी.एस.) ने किया। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी का सम्मान किया गया। मंच से जिला शिक्षा अधिकारी श्री तोमर ने आईएएस अधिकारी सहित अतिथियों को शिक्षक के नवाचारी गतिविधियों तथा उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इन्होंने अपने कार्यों से जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। इस संबंध में शिक्षक श्री सूर्यवंशी ने बताया कि रामबती लाखनसाव फाउण्डेशन सरहर बाराद्वार के आमंत्रण पर शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। गांव से निकलकर आई.ए.एस. अधिकारी बने सत्यनारायण राठौर और डाक्टर दंपत्ति डा. चंद्रिका साहू व डा. अमिता साहू गांव के शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने तथा बेरोजगारी दूर करने जैसे समस्याओं पर जिस समर्पण भाव से काम कर रहे है वह अत्यंत सराहनीय है और ऐसे सेवाभावी लोगों के हाथों सम्मानित होना मुझे और भी गौरवान्वित कर रहा है। उन्होंने प्राचार्य पी.एस.पाटिये सहित समस्त स्टाफ व फाउण्डेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। 




No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...