The Digital Teacher : दीक्षा एप, टीम्स एप व कार्मिक संपदा पर संकुल स्तरीय तकनीकी कार्यशाला संपन्न

दीक्षा एप, टीम्स एप व कार्मिक संपदा पर संकुल स्तरीय तकनीकी कार्यशाला संपन्न


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में आज 9 सितंबर 2019 को संकुल स्तरीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन कर दीक्षा व टीम्स एप्लीकेशन की उपयोगिता पर डिजिटल कक्ष में आनलाईन प्रशिक्षण प्रदान किया गया तो वही कार्मिक संपदा के फार्म को भरने की बारीकी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में अमोदा संकुल भर के सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई व हायर सेकेण्डरी के शिक्षक शामिल होकर नये एप्लीकेशन की जानकारी हासिल की। 
दीक्षा एप्लीकेशन की उपयोग विधि को प्रोजेक्टर पर विस्तार पूर्वक दर्शाते हुए नवाचारी व डिजिटल कक्ष के संचालक शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि एनसीइआरटी के मार्गदर्शन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने इस बार नवाचारी प्रयोग किया है। जिसमें कक्षा पहली से दसवीं तक के पाठ्यक्रम की सभी पुस्तकें को दीक्षा एप से जोड़ा गया है। प्रत्येक कक्षा और प्रत्येक विषय के पुस्तक में क्यूआर कोड दिया गया है। दीक्षा एप डाउनलोड करने के बाद कोड स्कैन करते ही संबंधित पाठक का पूरा विवरण मोबाइल पर मिल रहा है। इससे ज्यादातर विद्यार्थी, उनके पालक और एंड्रायड मोबाइल चलाने वाले घर के सदस्य कोड स्कैन कर पाठयक्रम से जुड़ रहे हैं। यही नहीं शिक्षक भी पुस्तक में छपा कोड स्कैन संबंधित पाठ को पढ़ाने में मदद ले रहे हैं। इसी तरह से TEAMS एप्लीकेशन संपूर्ण शिक्षण आंकलन एवं प्रबंधन प्रणाली को शालाकोष टेबलेट में इंस्टाल कर उसमें बच्चों की दैनिक उपस्थिति, गणवेश व पाठ्यपुस्तक वितरण की जानकारी आदि को अद्यतन किया जाना है। शिक्षकों को इसकी पूरी कार्यविधि को प्रोजेक्टर पर दिखाया गया और सभी ने विडियो देखते हुए सीखकर उसे उपयोग भी किया। इसके बाद कार्मिक संपदा फार्म को भरने में आ रही दिक्कतों को दूर किया गया और सभी शिक्षकों के जिज्ञासाओं को शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी ने दूर किया। इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ विधिवत मां सरस्वती की पूजा व प्रार्थना के साथ किया गया, सभी आगंतुक शिक्षकों का बुके भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यशाला में शैक्षिक समन्वयक श्री अनिल कुमार पाण्डेय ने कीचन गार्डन, छात्रवृत्ति हेतु पूर्व तैयारी, स्वच्छता पखवाड़ा, त्रैमासिक परीक्षा, इग्नाईट अवार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदूओं पर शिक्षकों से चर्चा किये। इस अवसर पर स्वल्पाहार की व्यवस्था विद्यालय परिवार पूर्व मा.शाला नवापारा अमोदा की ओर से की गयी थी। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चले इस संकुल स्तरीय कार्यशाला में श्री प्रमोद कुमार हंसराज प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला भादा, श्री धनंजय शुक्ला प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला गौद, श्री सुभाषचंद्र बिंझवार प्रधान पाठक प्राथमिक शाला भादा, श्री उमाशंकर सूर्यवंशी शिक्षक पूर्व मा.शाला अमोदा, श्री कन्हैया लाल मरावी प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला नवापारा, श्री हीरालाल कर्ष उच्च वर्ग शिक्षक, श्री संतोष श्रीवास उच्च वर्ग शिक्षक,, श्री साधराम यादव पूर्व मा.शाला नवापारा, श्री आनंदराम गोड़ प्रधान पाठक पूर्व मा.शाला नवापारा, श्री माधव मोहन श्रीवास सहा शिक्षक प्राथमिक शाला मौहाडीह, श्री भानू प्रताप महाराणा उवशि पूर्व मा.शाला भादा, श्री पटेल जी उवशि पूर्व मा.शाला पीथमपुर,  श्री सोनाउराम मांझी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला केवा, श्री दिलीप रात्रे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गौद, श्री लीलाधर साहू सहा. शिक्षक प्राथमिक शाला अमोदा, श्री पालेश सिंह ठाकुर व्या. पंचायत हाई स्कूल गौद, श्री ज्ञान सिंह कंवर सहा. शिक्षक प्राथ. शाला नवापारा, श्री राजेन्द्र कुमार यादव सहा. शिक्षक प्रा.शाला अकलतरी, श्री प्रमोद साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गाड़ापाली, श्री बृजेश करियारे व्या.पंचायत हा.से.स्कूल अमोदा सहित संकुल भर से शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक श्री अनिल कुमार पाण्डेय ने किया।





























1 comment:

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...