The Digital Teacher : विश्व हिंदी दिवस संगोष्ठी का आयोजन, मातृभाषा के महत्व से अवगत हुए विद्यार्थी ...

विश्व हिंदी दिवस संगोष्ठी का आयोजन, मातृभाषा के महत्व से अवगत हुए विद्यार्थी ...







हिंदी जन-जन की भाषा ही नहीं बल्कि पूरे भारत की आशा भी है। विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। पूरी दुनिया में हिंदी की पहचान बनाने के लिए सभी को और प्रयास करने की जरूरत है। हम सभी को विद्यार्थी जीवन से ही शुद्ध हिंदी बोलने व लिखने तथा व्यवहार में लाने के लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है।
उक्त बातें दलित साहित्य अकादमी के जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष ने कही। वे आज 14 सितंबर 2018 हिंदी दिवस के अवसर पर नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा में आयोजित एक संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री लहरे ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति में रची-बसी है, रगों-रगों में घुली-मिली हुई है। यह एक विशाल समाज की भाषा है। बहुसंख्यक नागरिकों से संपर्क के लिए हिंदी अनिवार्य है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा प्राप्त हिंदी वर्तमान में कई राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि की भाषा है। इनका प्रशासनिक कार्य हिंदी के माध्यम से ही चलता है। इस सत्य के बावजूद लोगों का अंग्रेजी के प्रति आकर्षण कम होता नजर नहीं आता है। हिंदी हमारी मातृभाषा है और इस भाषा के प्रति हमारे मन में लगाव होना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि अपनी भाषा तो भावनात्मक रूप से हमारे दिल में बसती है और हमें हिंदी भाषा को बचाने, उसे समृद्ध करने एवं प्रचारित करने के किए काम करने की जरूरत है। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना व अतिथियों के स्वागत सत्कार के साथ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों व समुदाय के समक्ष हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए विडियों का प्रदर्शन किया गया। इस बीच मुख्य अतिथि व प्रधान पाठक ने बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री दुर्गा कर्ष सहित सभी मंत्रियों अरूण यादव, हिमानी यादव, राज यादव, कुमारी नागेश्वरी साहू, लक्ष्मीसागर केंवट, करन कर्ष व लक्ष्मीन केंवट को बुके भेंटकर उनका अभिनंदन कर उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ कराया। कार्यक्रम का संचालन उच्च वर्ग शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने तथा आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक कन्हैया लाल मरावी ने किया। इस दौरान साधराम यादव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई चोहान, श्रीमती रूपा चैहान, श्रीमती कांति बाई साहू, नर्मदा साहू सहित समुदाय के लोग, महिला समिति के सदस्यगण व विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 

No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...