The Digital Teacher : लर्निंग आउटकम, सीसीई व पेडागाजी पर संकुल स्तरीय कार्यशाला संपन्न

लर्निंग आउटकम, सीसीई व पेडागाजी पर संकुल स्तरीय कार्यशाला संपन्न


नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत संकुल केन्द्र धनेली में संकुल केन्द्र धुरकोट, खोखरा व धनेली अंतर्गत आने वाले शास. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला दो चरणों में आयोजित किया गया जिसमें पहले चरण में दिनांक 24 से 25 अक्टूबर 2017 तक तथा दूसरे चरण में दिनांक 26 से 27 अक्टूबर 2017 तक कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यशाला में मास्टर टेªनर्स राजेश कुमार सूर्यवंशी शिक्षक पंचायत शा.पूर्व माध्य. शाला नवापारा अमोदा, सरकार सिंह लहरे शिक्षक पंचायत शा.पूर्व माध्य. शाला हीरागढ़ टूरी व शरद कुमार राठौर सहायक शिक्षक पंचायत शा.प्राथ. शाला खैरा द्वारा अधिगम समप्राप्तियां, सतत व व्यापक मूल्यांकन तथा पेडागाजी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छ.ग. द्वारा प्रकाशित संदर्शिका अनुसार कक्षा व विषयवार अधिगम परिणाम तथा इस परिणाम को प्राप्त करने के लिए सीसीई का सफल रूप से क्रियान्वयन कराने तथा विद्यालयों में रोचक शिक्षण तकनीक पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में मुख्य मास्टर टेªनर्स नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने रोचक शिक्षण तकनीक आधारित बहुत सारे गतिविधियों पर चर्चा कर सभी को अपने विद्यालय में नवाचार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यशाला में डिजिटल क्लासरूम की अवधारणा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कबाड़ से जुगाड़ आधारित जीरो बैलेंस पर तैयार आकर्षक टी.एल.एम. का भी प्रदर्शन कर उसके निर्माण के बारे में बताया गया।

कार्यशाला के तीसरे दिवस 26 अक्टूबर को डाइट जांजगीर से व्याख्याता एस.एस.शुक्ला ने पहुंचकर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में मुख्य मास्टर टेªनर्स नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि प्रथम चरण में 110 तथा द्वितीय चरण में 94 कुल 204 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षकों में स्व अध्याय एवं सतत रूप से सीखने की प्रवृत्ति का विकास करने, सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करने तथा लर्निंग आउटकम, सी.सी.ई. व पेडागाजी पर आधारित उन्मुखीकरण करना ही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रहा है। कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए पेन, कापी, शिक्षक संदर्शिका सहित भोजन व चाय की व्यवस्था की गयी थी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ जे.के. बावड़े, खण्ड समन्वयक श्रीमती रिषीकांता राठौर, सहा.वि.शि.अधिकारी आर.के.शर्मा, एस.के. देवांगन व श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुए कार्यशाला को सफल बनाने में संकुल प्रभारी धनेली विजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, शैक्षिक समन्वयक लक्ष्मीकांत पाण्डेय, खोखरा सीएसी दीपक थवाईत, धुरकोट सीएसी श्री कर्ष, संकुल प्रभारी राजकुमार द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...