The Digital Teacher : नवागढ़ ब्लाक के नवनियुक्त प्रधान पाठकों का अधिस्थापन प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न...

नवागढ़ ब्लाक के नवनियुक्त प्रधान पाठकों का अधिस्थापन प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न...


अकादमिक व प्रशासनिक कसावट लाने विकासखण्ड नवागढ़ के प्राथमिक शालाओं में नवनियुक्त प्रधान पाठकों सहित पुराने कार्यरत प्रधान पाठकों का संयुक्त रूप से एक दिवसीय इंडक्शन टेªनिंग (अधिस्थापन प्रशिक्षण) का आयोजन 3 दिसंबर शनिवार को एस.डी.महाविद्यालय नवागढ़ में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री विजय कुमार लहरे व उनकी पूरी टीम एबीईओ श्री तरूण साहू, श्री इन्द्रमणि सिंह, मास्टर टेªनर श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती जयंती दुबे, श्री घनश्याम देवांगन, अजीम प्रेमजी के जिला प्रमुख मुनीर, श्री जागेश्वर लहिमोर, श्री बजरंग कटकवार, श्री विनोद शर्मा ने ब्लाक के सभी शालाओं में अकादमिक व प्रशासनिक कसावट लाने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर टिप्स दिए तथा सभी से सुझाव लेते हुए सवाल जवाब किये गये। कार्यशाला में शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित होकर प्रधान पाठकों का हौसला आफजाई करते हुए ब्लाक में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनाने की अपील की साथ ही स्काउण्ट गाईड के जिला मुख्य आयुक्त श्री जितेन्द्र पाण्डेय ने उपस्थित होकर स्काउट्स-गाइड्स, कप बुलबुल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, उन्होंने रेंजर्स स्काउटर व गाइडर को मिलने वाले राज्य पुरस्कार, आपदा प्रबंधन, एडवेंचर, ट्रेकिंग, प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान आदि के बारे में प्रकाश डाला। 
विदित हो कि एक दिवसीय अधिस्थापन प्रशिक्षण की विधिवत शुरूआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना व राजगीत के साथ किया गया जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। अपने स्वागत भाषण में बीईओ श्री विजय कुमार लहरे ने बताया कि पूरे जिले में यह पहला ब्लाक है जहां अधिस्थापन प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने अकादमिक व शैक्षिक प्रबंधन पर चर्चा करते हुए सभी नवनियुक्त प्रधान पाठकों से परिचय प्राप्त किया, स्कूलों के लिए उनकी क्या योजना है इस पर जानकारी ली, स्कूलों में कितने प्रकार के पंजियों का संधारण किया जाना है इस पर जानकारी दी। उन्होंने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के महत्वपूर्ण बिंदूओं पर चर्चा करते हुए प्रधान पाठकों के सवालों का जवाब दिया। एबीईओ श्री तरूण साहू ने एमडीएम, बालवाड़ी, किचन शेड सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी। अजीम प्रेमजी के श्री मुनीर ने सद्भावना विद्यालय, गुणात्मक शिक्षा, असर व नास रिपोर्ट पर अपनी बात रखी। कबाड़ से जुगाड़ के ब्लाक नोडल राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि कक्षा अध्यापन के दौरान टीएलएम का उपयोग अनिवार्य है, इसे स्थानीय स्तर पर बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर तैयार करना है टीएलएम लर्निंग आउटकम पर आधारित होना चाहिए। श्री सूर्यवंशी ने विभाग में चल रहे विभिन्न आनलाईन एण्ट्री टेक्नीकल पीएफएमएस, सीजी स्कूल, इस्पायर अवार्ड, स्कालरशिप जैसे बिंदुओं पर जानकारी दी। उपचारात्मक शिक्षण के ब्लाक नोडल श्रीमती जयंती दुबे ने बताया कि कोरोना काल के दौरान हुए लर्निंग गैप और लर्निंग लास को दूर करने के उद्देश्य से कक्षा पहली से आठवीं तक उपचारात्मक शिक्षण कराया जा रहा है जिसके लिए नवाजतन का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। एसएमसी एक्शन मोड के ब्लाक नोडल घनश्याम देवांगन ने अपने संबोधन में शाला प्रबंधन समिति गठन की प्रक्रिया, कार्ययोजना, एसएमसी का महत्व आदि विषयों पर चर्चा करते हुए ब्लाक भर में इसे सक्रिय रूप से क्रियान्वित करने की बात कही। वही सीएसी नवागढ़ राजकुमार जलतारे ने सुघ्घर पढ़वईया योजना के तहत उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रमाणीकरण की योजना के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यशाला में नवागढ़ ब्लाक के सभी 42 संकुल केन्द्रों अंतर्गत प्राथमिक शालाओं के निवनियुक्त एवं पुराने प्रधान पाठक शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में डा. कमलेश कुमार पाण्डेय, श्री अनिल शर्मा सीएसी, श्री रामकृष्ण कटकवार, श्री सौरभ कैवर्त, श्री इकबाल खान, श्री रिषीकुमार चंद्रा, श्री प्रेम सोनवाने सहित सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
















No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...