The Digital Teacher : नवापारा (अमोदा) के डिजिटल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह...

नवापारा (अमोदा) के डिजिटल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह...








जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा (अमोदा) में आज 14 नवंबर 2022 सोमवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाते हुए मेला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा विविध व्यंजनों के स्टाल लगाकर बिक्री की गयी जिसमें बच्चों व शिक्षकों का मेला स्थल पर उत्साह बना रहा। इस दौरान विद्यालय परिसर पर जामुन के पौधे रोपित किया गया। कार्यक्रम के लिए विद्यालय के कक्षाओं को गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरूआत चाचा नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना से किया गया जिसके बाद शाला प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत बुके भेंटकर हेडमास्टर, शिक्षक व बच्चों के द्वारा बारी-बारी से किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत कविता प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री भानूप्रताप महाराणा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गयी। विद्यालय स्टाफ श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी, श्री कन्हैया लाल मरावी, हेमंत कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्कूल के मैदान में बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों का स्टाल लगाया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों, शिक्षकों, पालकों व अतिथियों ने पहुंचकर व्यंजनों का स्वाद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री चंदराम साहू ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे बहुत प्रिय थे, बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे। इसी स्नेह और प्रेम के कारण पंडित नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने शाला के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विभिन्न बिंदुओं के बारे में चर्चा की। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के साल भर के उपलब्धियों को ध्यान में रखकर सर्वाधिक उपस्थिति के आधार पर, सर्वाधिक होनहार, अनुशासन आदि बिंदुओं के आधार पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी तथा आभार प्रदर्शन एचएम भानूप्रताप महाराणा के द्वारा किया गया।
                                    


No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...