The Digital Teacher : पारा मोहल्ला स्कूल सेंदरी में ग्रामीणों व शिक्षकों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस ...

पारा मोहल्ला स्कूल सेंदरी में ग्रामीणों व शिक्षकों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस ...


आज 5 सितंबर 2020 शनिवार को नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र धनेली अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदरी में चल रहे पारा मोहल्ला स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। समुदाय के सहयोग से शास.प्राथ. शाला सेंदरी के शिक्षक दंपत्ति नवाचारी शिक्षक श्री मनोज कुमार पटेल व सहयोगी श्रीमती शकुंतला पटेल द्वारा संचालित पारा मोहल्ला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों को श्रीफल, डायरी, कलम, सैनिटाइजर, मास्क आदि द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी रहे। अन्य अतिथियों में ग्राम पंचायत सेंदरी के सरपंच श्रीमती उर्मिला पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती फूलमत खरे, शैक्षिक समन्वयक धनेली श्री पुरूषोत्तम लाल साहू, शैक्षिक समन्वयक अमोदा श्री अनिल कुमार पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व सर्वपल्ली डा.राधाकृष्णन के छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद सभी उपस्थित शिक्षकों व अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि शिक्षक श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि महान विभूति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनुकरणीय कार्यों को स्मरण करते हुए सारा देश आज शिक्षक दिवस मना रहा है। उन्होंने देश में शिक्षा के विकास के लिए जो योगदान दिया, वह अमूल्य है। पर अब की परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए समय के साथ हमें अपने पढ़ने पढ़ाने की गतिविधियों में बदलाव लाने की जरूरत है। श्री सूर्यवंशी ने कहा कि शिक्षकीय जीवन पेशे और आजीविका से बढ़कर एक सेवा और साधना है। उन्होंने पटेल शिक्षक दंपत्ति द्वारा गांव में चला रहे पारा मोहल्ला स्कूल व उनके कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामवासियों से बेहतर सहयोग की अपील की। कार्यक्रम को पूर्व सरपंच सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक श्री मनोज कुमार पटेल व आभार प्रदर्शन शिक्षिका श्रीमती शकुंतला पटेल ने किया। इस अवसर पर शास. पूर्व माध्य.शाला सेंदरी से शिक्षक श्री उमेश राठौर, श्री हरनारायण साहू, श्री उमेश दुबे, श्रीमती ज्ञानेश्वरी भैना, प्राथ.शाला सेंदरी से श्री सनद पाण्डेय, श्रीमती कमलेश्वरी पाण्डेय, श्वेता शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 




समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें ...




न्यूज चैनल में प्रसारित खबर लिंक को टच करके देखे...





No comments:

Post a Comment

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...