The Digital Teacher : राष्ट्रीय शिक्षक नवाचार पुरस्कार 2019 से सम्मानित हुए शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी

राष्ट्रीय शिक्षक नवाचार पुरस्कार 2019 से सम्मानित हुए शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी


जांजगीर-चांपा जिले सहित राज्य भर में अपने नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पहचाने जाने वाले नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी के जल व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित शून्य निवेश नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गयी है। शिक्षक को मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल (निशंक) ने राष्ट्रीय नवाचार शिक्षक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के 25 वर्ष पूर्ण होने पर नई दिल्ली के मोनेकशा सेंटर में 17 व 18 अगस्त 2019 को जर्नी आफ टीचर एजुकेशन लोकल टू ग्लोबल विषय पर आधारित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से चयनित 62 नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच से सम्मानित किया गया और उनके नवाचारों को एक पुस्तक का रूप दिया गया है जिसे देश भर के शिक्षकों तक बतौर मार्गदर्शक पुस्तिका पहुंचाया जायेगा। इस अवसर पर मंच में देश भर के शिक्षा संस्थानों के साथ काम कर रहे एन.जी.ओ. द्वारा स्टाल लगाये गये थे। इनके अलावा सभी राज्यों के एससीईआरटी के प्रमुख अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में शिक्षाविद पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर मंच में यदुवेन्द्र माथुर विशेष सचिव नीति आयोग भारत सरकार, डा. शतबीर बेदी चेयरपर्सन एन.सी.टी.ई. भारत सरकार, रीना रे सेके्रटरी आफ स्कूल एण्ड लिटरेसी एजुकेशन भारत सरकार व श्री सभ्रांत शर्मा, जेड आई आई ई आई एण्ड मेंबर एक्जक्यूटिव श्री अरबिंदो सोसायटी सहित श्री अरबिंदो सोसायटी के समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। 





गौरतलब हो कि जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के अमोदा संकुल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा (अमोदा) में पदस्थ नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी विद्यालय के अलावा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने, शिक्षा विभाग के विभिन्न तकनीकी आनलाइन कार्यों में शिक्षकों को मदद करने जैसे कार्यों में शामिल रहते है। इनके तकनीकी मार्गदर्शन में अब तक जिले भर से सैकड़ों शिक्षकों ने आनलाईन कोर्स पूरा किया है। ये लगातार विभिन्न कार्यशालाओं, प्रशिक्षणों के माध्यम से शिक्षकों को मोटिवेट करने का निरंतर प्रयास कर रहे है। प्रतिमाह अपने वेतन का एक निश्चित हिस्सा स्कूल के बेहतरी के लिए व्यय कर रहे है। अपने सरकारी विद्यालय को डिजिटल तकनीक से लैंस कर जिले का प्रथम डिजिटल स्कूल की पहचान दिलाने वाले डिजिटल शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि संपूर्ण आयोजन नवाचारी शिक्षकों का महाकुंभ रहा जिसमें देश भर के शिक्षकों से सीधा जुड़कर अपने काम का प्रचार और उनके कार्यों को सीखने का सुअवसर मिला है, इससे पूर्व 16 अगस्त को श्री अरविंद सोसायटी के शिक्षा निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य चयनित सभी शिक्षकों को सोसायटी के कार्यालय शहीद जीत सिंह मार्ग अधचीनी नई दिल्ली 110016 में संबोधित किये जिसमें सभी शिक्षकों ने भी अपने नवाचारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सम्मान प्राप्त होने के बाद राजेश कुमार सूर्यवंशी ने कहा है कि राष्ट्रीय नवाचार शिक्षक पुरस्कार उन्हें और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थीगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण, संकुल, ब्लाक, जिले व राज्य स्तर के विभागीय अधिकारियों, डाइट के अकादमिक सदस्यों, जिले भर के स्कूल के प्रति समर्पित शिक्षक साथियों व पारिवारिक सदस्यों को दिया है। नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए आगे भी नवाचारी गतिविधियां जारी रहेगी। शिक्षक के द्वारा विद्यालय में जिन नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग किया जाता है उसका उल्लेख उनके द्वारा तैयार खुद का ब्लाग, यू ट्यूब चैनल और फेसबुक है जिसमें उत्कृष्ट शैक्षणिक नवाचारी गतिविधियों का संग्रह है जिसे शिक्षक तेजी से जुड़ रहे है।  
                         देश भर से 62 नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिला राष्ट्रीय अवार्ड
17 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद NCET के दो दिवसीय रजत जयंती समारोह मानेकशा केन्द्र आफ परेड रोड, खैबर लाइन्स दिल्ली छावनी नई दिल्ली 110010 के विशाल सभागार में माननीय केन्द्रीय मंत्री मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय श्री रमेश पोखरियाल ”निशंक” के हाथों देश भर के अलग-अलग राज्यों से चयनित जिन 62 नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को नवाचारी शिक्षक राष्ट्रीय अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया उनमें श्री राजेश कुमार सूर्यवंशी छत्तीसगढ़, श्री उमेन्द्र कुमार चंद्राकर छत्तीसगढ़, श्री शरद कुमार डनसेना छत्तीसगढ़, सरिता सिंह ओडिसा, श्री बलवंत सिंह जम्मू काश्मीर, मुनेश जी दिल्ली, श्री शेखर चंद्रकांत महाराष्ट्र, किरण बारला अरूणाचल प्रदेश, श्रीमती श्रद्धा बाबले उत्तर प्रदेश, पूर्णिमा उत्तर प्रदेश, श्रीकांत पाठक उत्तर प्रदेश, श्री अंजनी कुमार सिंह झारखण्ड, श्री अजीत कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश, डा. अनिल कुमार दुबे मध्यप्रदेश, तरूणा जी उत्तर प्रदेश, श्री विरेन्द्र कुमार बिहार, श्री विश्वजीत दास अण्डमान एवं निकोबार द्वीप, श्री अमित कुमार तिवारी राजस्थान, डा. गीतू गुप्ता हरियाणा, श्वेता मिश्रा उत्तर प्रदेश, श्री राजकुमार पांडिचेरी, विभा चैधरी उत्तर प्रदेश, श्री सौरभ शुक्ला उत्तर प्रदेश, वनिता राठौड़ गुजरात, ममता खन्ना उत्तर प्रदेश, श्री प्रमोद सिंह उत्तराखण्ड, प्रीति कुमारी शाह तेलांगना, श्री अतिन दास मध्य प्रदेश, डा. ओनिका मेहरोत्रा दिल्ली, केशर पटेल हरियाणा, मयंका शर्मा उत्तर प्रदेश, कुंदा जयवंत महाराष्ट्र, भारती यादव दिल्ली, ब्लड रोड्रिग्स गोवा, श्री मुकेश कुमार बिहार, गगनदीप कौर चंडीगढ़, सुनीता मण्डलाल अण्डमान निकोबार द्वीप, अल्का बक्षी तेलांगना, दीपा देसाई कर्नाटक, लीक अहमद उत्तर प्रदेश, रूपविंदर कौर पंजाब, श्री संजय कुमार चंडीगढ़, श्री प्रकाश कुमार डी सोलंकी गुजरात, श्री रामकिशोर प्रजापति उत्तर प्रदेश, निवकी सामती मेघालय, मो. जावेद उत्तर प्रदेश, श्री भास्कर जोशी उत्तराखण्ड, श्री प्रणब कुमार दत्ता त्रिपुरा, सुतपा मुखर्जी पश्चिम बंगाल, रूचि शुक्ला उत्तर प्रदेश, रेखा चैबे मध्यप्रदेश, श्री आशीष बहल हिमाचल प्रदेश, श्री कोंथला फानी बी.एस. आंध्रा प्रदेश, श्री नरेन्द्र सिंह रावत राजस्थान, लोकेश पंचोली राजस्थान, श्री गोपाल वसंतराव खाडे महाराष्ट्र, श्री नारायणन वाद्याकांडी केरल, श्री लोमस धुंगल सिक्किम, मीनू वाधवा दिल्ली, कोमल राय राजस्थान एवं श्री लाल सिंह बानी उत्तराखण्ड शामिल रहे जिन्हे गरिमामयी मंच से सम्मानित किया गया। सभी अंतिथियों ने अपने मंचीय उद्बोधन में चयनित नवाचारी शिक्षकों के प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए हार्दिक बधाई देते हुए इन्हे देशभर के लाखों शिक्षकों के लिए रोल माडल बताया। आयोजन में एल्कान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मयूर विहार दिल्ली के बालिकाओं ने कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती वंदना हे शारदे मां हे शारदे मां गाकर व अंत में राष्ट्रगान गाकर आयोजन में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी।
रमेश पोखरियाल निशंक जी एक कवि भी है जिनकी कविता हम शिक्षकों के लिए उत्साह भरने वाली है, उन्होंने लिखा है-
“तिल तिल जला स्वमेव को हम रोशनी पल पल करेंगे
ओ क्षितिज के घोर तम में ज्योति बन हम तम हरेंगे
संकटो के व्यूह को हम तोड़कर हम चैन लेंगे
विजय की लेकर पताका देश को सर्वस्व देंगे।। 







































1 comment:

डिजिटल स्कूल में दीक्षांत समारोह के साथ परीक्षाफल की घोषणा, बच्चों को बांटे गये अंकसूची...

नवागढ़ ब्लाक के शास.पूर्व माध्य.शाला नवापारा (अमोदा) में शिक्षा सत्र के अंतिम दिवस आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रगति पत्रक वितरण सह दीक्षांत समार...